शहर की वार्ड बंदी को लेकर जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, वार्ड बंदी का कार्य पूरा होने पर चुनाव प्रक्रिया होगी शुरु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर का चुनाव जल्द से जल्द करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है। इस नगर परिषद थानेसर की वार्ड बंदी के कार्य को भी तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए गए है। इस नप के वार्ड बंदी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद चुनावों को लेकर लोगों से विचार-विमर्श किया। इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि थानेसर शहर की वार्ड बंदी का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस नगर परिषद की सीमा में विस्तार किया गया है। इस नगर परिषद की सीमा में सेक्टर-29 जिंदल ग्लोबल सिटी, सेक्टर-30, पिपली सहित अन्य क्षेत्रों को शामिल करने की कार्रवाई को तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार से अपील की जा रही है कि थानेसर शहर की नई वार्ड बंदी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करके नए वार्डों को लेकर एक अधिसूचना जारी की जाए। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद ही सरकार की तरफ से नगर परिषद थानेसर की चुनाव प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही चुनाव प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इस बार पिपली के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए नप सीमा का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही सेेक्टर 30 और 29 के लोगों को भी सुविधाएं देने के लिए नप सीमा में शामिल किया गया है। इस नई वार्ड बंदी से हजारों लोगों को फायदा होगा।