विधायक सुभाष सुधा ने 7 विभागों की 13 परियोजनाओं की मांग को रखा विधानसभा सत्र में
पिपली और बीरआर इंटरनेशनल चौंक के पास 2 नए बस स्टैंड बनाने,देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के भवन निर्माण कार्य को शुरु करने तथा शहर में कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट व खेड़ी मारकंडा में नया एसटीपी लगाने के मुद्दे को रखा प्रमुखता से
विधायक सुभाष सुधा ने कुरुक्षेत्र के विकास कार्य और सरकार की उपलब्धियों को भी रखा विस पटल पर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर के गांव पलवल में 20 एकड़ जमीन पर नया स्टेडियम बनाने और द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ लगती हुडा की करीब 4 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनाने की मांग को सरकार की तरफ से पूरा किया जाए ताकि इस क्षेत्र के खिलाड़ी भविष्य में भी राष्टï्रीय और अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर देश और प्रदेश के लिए मैडल जीत सके। अहम पहलू यह है कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल हमेशा से ही हर संभव प्रयास करते रहे है। विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं विधानसभा सत्र में कुरुक्षेत्र के विकास कार्यो व सरकार की उपलब्धियों को रखने के साथ-साथ 7 विभागों की 13 परियोजनाओं की मांग को पूरा करने को लेकर आमजन की आवाज को रखा है।
विधायक सुभाष सुधा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू की। इन नीतियों का समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की आय में इजाफा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने सरकार द्वारा स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा, शिक्षा, शहरी विकास, सडक़ निर्माण, ग्राम दर्शन पोर्टल, लाल डोरा मुक्त, कोविड महामारी में सरकार के सराहनी प्रयास तथा पर्यटन के क्षेत्र में की गई तमाम उपलब्धियों को विस्तार से विधानसभा सत्र में रखा।
विधायक ने राज्य सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में किए गए विकास कार्यों, जिनमें प्रदेश व रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में 225 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ऐलिवेटिड रेल ट्रैक, 200 बैड के नए अस्पताल, मोहन नगर से पुरानी तहसील की तरफ नए पुल का निर्माण करने, लघु सचिवालय के नए भवन का निर्माण करने, द्रोणाचार्य स्टेडियम में सैंथेटिक ट्रैक बनाने, नरकातारी व नए बस स्टैंड के सामने एसटीपी प्रोजैक्ट लगाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की तरफ से किए गए विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि थानेसर हल्के के विकास पर कई 100 करोड़ का बजट खर्च किया जा चुका है।
विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर विधानसभा की कुछ नई मांगों को सदन में रखा, जिनमें राजकीय महिला कालेज पलवल में मल्टी पर्पज हॉल, खेल प्रांगण, फर्नीचर, लैब, बारना हाई स्कूल को सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने, द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ लगती हुडा की 4 एकड़ जमीन में आधुनिक सुविधाएं से लैस स्टेडियम का निर्माण करने तथा पलवल में 20 एकड़ जमीन पर नए स्टेडियम का निर्माण करने की मांग को प्रमुखता से रखा। इसके साथ ही ब्रहमसरोवर पर म्यूजिकल फाउंटेन, लैजर लाईट एंड साउंड प्रोजैक्ट लगाने, होली सिटी थानेसर के सभी प्रवेश द्वारों पर गेटों का निर्माण करने, पिपली और बीआर इंटरनेशनल चौंक के पास नया बस स्टैंड बनाने, एलएनजेपी अस्पताल के पुराने भवन को तोडक़र नया भवन बनाने, देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय में प्रशासनिक ब्लॉक, कैंपस और कालेज का निर्माण कार्य शुरु करने, नगर परिषद थानेसर में कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट लगाने तथा खेड़ी मारकंडा में एक ओर नया एसटीपी लगाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय थर्ड गेट से लेकर ज्योतिसर तक सडक़ का नव-निमार्ण, विस्तारीकरण और सौंदर्यकरण करने की मांग को रखा है।
विधानसभा सत्र में झलकी विधायक सुभाष सुधा सडक़ निर्माण कार्य को लेकर पीड़ा
विधायक सुभाष सुधा ने अपने मन की पीड़ा को भी व्यक्त करते हुए कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को लेकर एजेंसियों की लापरवाही से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से तथा एजी के सहयोग करने पर फिर से टेंडर जारी किया गया है। उन्होंने सदन में अपील करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए जाए कि पिपली से थर्ड गेट तक जिस भी एजेंसी को टेंडर अलॉट किया जाए, इस अलॉटमेंट से पहले एजेंसी के बैकग्राउंड को चेक किया जाए और सोच-समझकर टेंडर अलॉट किया जाए तथा गुणवत्ता को चेक करने के लिए भी विशेष प्रावधान किए जाए।