आजीविका का बेहतर साधन साबित हुआ है मुर्गीपालन : डा. जसबीर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बैकयार्ड पोल्ट्री यूनिट योजना के तहत पशु पालन व डेयरी विभाग विभाग द्वारा बैकयाडऱ् पाल्ट्री यूनिट वितरीत की गई। विभाग के थानेसर उपमंड़ल अधिकारी डा. जसबीर पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में राजकीय हैचरी फार्म हिसार द्वारा कुरुक्षेत्र जिले में 30 बैकयार्ड पोल्ट्री यूनिट वितरीत की गई हैं। इसके अंतर्गत थानेसर पशु चिकित्सालय में 11, उमरी में 5, मथाना में 5, बकाली मे 1, सुनारियां मे 1, बाबैन मे 3, गुढा में 1, चढूनी जट्टान में 3 यूनिट भेंट की गई हैं। इन बैकयार्ड़ पोल्ट्री यूनिट में चैंबर, असील व कैरों नस्ल के चूजे, 2 फीडर व 2 ड्रींकर नि:शुल्क भेंट किए गए हैं। डा. पंवार ने कहा कि बैकयाडऱ् पोल्ट्री यूनिट माईक्रो एटीएम साबित होती है। मुर्गीपालन आय के साधन बढाने के साथ आजीविका का बेहतर साधन साबित हुआ है। वहीं इन पोल्ट्री नस्लो के अंडे व मुर्गे की बाजार में कीमत ज्यादा मिलती है। इस मौके पर पशु चिकित्सक डा. रितू चौहान, वीएलडीए कर्मवीर व कुलदीप उपस्थित रहे।