न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के नवनियुक्त निदेशक महावीर कौशिक से हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने भेंट की। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू, श्री माता मनसा देवी बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अशोक बंसल, हरियाणा कला परिषद के कार्यालय प्रमुख धर्मपाल भी उपस्थित रहे। निदेशक महावीर कौशिक से भेंट करने पर संजय भसीन ने हरियाणा कला परिषद की और से स्मृति चिन्ह तथा हरियाणवी परम्परा को दर्शाती फुलझड़ी व तोरण भेंट किया।
इस अवसर पर संजय भसीन ने हरियाणा कला परिषद की गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा के बारे में भी जानकारी दी। कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू ने भी हरियाणवी संस्कृति के बारे बात की तथा प्रदेश की कला को विस्तार देने के लिये दिशा निर्देश प्राप्त किये। भसीन ने बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर मार्च माह से कला किर्ती भवन में प्रदेश के रंगकर्मियों के नाटकों के मंचन करवायें जाएंगे, जिसके लिये प्रदेश के रंगमंच कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसके अलावा गुरुग्राम के किंगड़म ऑफ ड्रीम्स में महिला दिवस के उपलक्ष्य में करणी सेना के सहयोग से महिलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।