सत्ता पक्ष और विपक्ष पर तीखे प्रहार करने वाले का बा और ई बा रैप सांग ने पहली बार दी शुद्ध हंसी की फुहार
न्यूज डेक्स इंटरटेनमेंट
दिल्ली। दो साल पहले बिहार और यूपी में चल रही विधानसभा की चुनावी जंग में का बा और ई बा ने खूब सियासी पारा चढ़ाया,मगर आज सोनी इंटरटेनमेंट टीवी चैनल के बहुचर्चित कामेडी प्रोग्राम कपिल शर्मा शो में भाजपा सांसद रवि किशन ने इसे नए कलेवर में पेश किया। रवि किशन सोनी टीवी पर रविवार को कपिल शर्मा शो में भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों के साथ पहुंचे थे। रवि किशन इस बात से भी गदगद थे,क्योंकि इस शो पर साऊथ के सुपर स्टार जब आरआरआर की प्रमोशन करने पहुंचे थे तो कपिल शर्मा ने इनसे रवि किशन की फिल्म का बहुचर्चित डायलाग जिंदगी झंडवा, फिर भी घमंडवा अपने अंदाज में बोलने को कहा था। इसकी तारीख करने के साथ भाजपा सांसद रवि किशन पूरे रंग में दिखे और उ्न्होंने अपनी खास शैली में गाना गाया कपिल शर्मा के शो में सब बा…।
इससे पहले भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला यूपी चुनाव में 15 जनवरी 2022 को ही इस गाने को अलग अंदाज में यूट्यूब पर रिलीज कर चुके हैं। हालांकि यह गाना उन्होंने यूपी में योगी सरकार के खिलाफ चर्चित हो रहे यूपी में का बा के काउंटर में उतारा था। इसके बोल थे- यूपी में ई बा,यूपी में योगी के सरकार बा और विकास के बहार बा,किसान को 6 हजार बा… राशन दो-दो बार बा…महिलाओं को अधिकार बा… सब गुंडन के बुखार बा…दंगाई के संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा… सरकार दमदार बा, बीजेपी के चमत्कार बा…यानी अब तक का बा और ई बा से एक दूसरे पर कड़े प्रहार किए जा रहे थे,वहीं कपिल शर्मा के शो में सब बा… के गीत से हंसी मुस्कुराहट की फुहार निकली।
दरअसल सबसे पहले बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ‘बम्बई में का बा’ का एक रैप सांग खूब चर्चा में आया था। इसे लोगों ने खूब पसंद किया था,लेकिन इस रैप को बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में नए कलेवर में भुनाया गया और वो भी बिहार के सत्तारुढ़ दल को घेरने के लिए।इस रैप सांग को बिहार लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ गाने के जरिए बिहार प्रांत की विकासकारी योजनाओं की पोल खोलते हुए गाया गया था,तब इसका जवाब मिताली ठाकुर ने अपने अंदाज में दिया था। इसके बाद का बा को नेहा सिंह राठौर ने यूपी चुनाव में इस्तेमाल किया और जवाब दिया,भाजपा के ही सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने।