पिपली से थर्ड गेट तक सड़क निर्माण के 28 करोड़ 41 लाख के टेंडर हेतू 3 फर्मों ने किया आवेदन
आगामी 7 दिनों तक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा योग्य एजेंसी को टेंडर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ज्योतिसर से थर्ड गेट तक सीसी की सडक़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से बजट में 26 करोड़ रुपए की राशि का अलग से प्रावधान किया गया है। इसके लिए कुरुक्षेत्र के नागरिक मुख्यमंत्री के सदैव आभारी रहेंगे। इतना ही नहीं पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य के लिए 3 एजेंसियों, जिनमें इंद्रपाल पंचकूला, आरबीएमजेवी और महिंद्र कादियान पानीपत शामिल है, ने टेंडर भरा है। अहम पहलू यह है कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 7 दिन के अंदर योग्य एजेंसी को टेंडर जारी कर दिया जाएगा और सडक़ निर्माण कार्य भी शुरु हो जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि व्यस्त होने के बाद भी उनका पूरा फोकस सडक़ निर्माण कार्य पर लगा हुआ है। इस सडक़ के निर्माण के लिए टेंडर लगाने के लिए दिन रात प्रयास किए गए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से अब इस सडक़ के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार सडक़ का निर्माण करने के लिए 28 करोड़ 41 लाख रुपए की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सडक़ का निर्माण करने के लिए ठेकेदार को 6 माह का समय दिया जाएगा। लोक निर्माण से मिली फीडबैक के अनुसार अब पिछली एजैंसी से सडक़ निर्माण का 40 प्रतिशत कार्य पूरा किया है और इस ठेकेदार को करीब 16 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए भी सडक़ निर्माण कार्य की गुणवता को चैक करने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया जाए। इस सडक़ का निर्माण शुरु होने से शहर के लाखों लोगों को राहत की सांस मिलेगी।