कुवि के महिला छात्रावास के उत्तरा भवन प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के उत्तरा भवन प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर डॉ. मंजूला चौधरी बतौर मुख्य अतिथि व महिला छात्रावास की चीफ वार्डन प्रोफेसर डॉ. नीलम ढांडा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रही। उत्तरा भवन की वार्डन डॉ. सुमन सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रोफेसर मंजूला चौधरी ने बताया कि आज महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश और समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए युवाओं को जागरूक करना होगा एवं समाज में नए कदम उठाने होंगे क्योंकि हमारे समाज का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश व समाज का सामाजिक व आर्थिक विकास तब तक संभव नहीं है जब तक महिलाओं व पुरुष को बराबरी का अधिकार न मिले। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने की जरूरत है ताकि वे शिक्षा से सशक्त होकर राष्ट्र, समाज व परिवार के विकास में अपना योगदान दे सकें।
डॉ. नीलम ढांडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को समान रूप से कानून में अधिकार तो दिए गए हैं पर कहीं ना कहीं पूर्ण रूप से समाज भी उन्हें समान अधिकार नहीं दे पाया है। वर्तमान समय में इस स्थिति को बदलने की जरूरत है ताकि समाज का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हमें लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा अत्यंत जरूरी है।
उत्तरा भवन की वार्डन डॉ. सुमन सिंह ने छात्राओं को संदेश दिया कि महिलाएं शक्ति का प्रतीक है और लड़कियों को वीरांगनाएं बनने की भी जरूरत है। कार्यक्रम में सभी छात्रावास की वार्डनों ने शिरकत की। छात्रावास में रहने वाली सभी छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने गायन, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से समाज को यह बताने का प्रयास किया कि आज की महिला पूर्ण रूप से हर कार्यक्षेत्र में कार्य करने में सक्षम है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुमन सिंह ने सभी अतिथियों के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डॉ. निरूपमा भट्टी, डॉ. जी पोनमनी, डॉ. कुसुम लता, डॉ. सुनीता दलाल, डॉ. सुशीला चौहान, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. मनीषा संधू, डॉ. मंजू नरवाल, प्रोमिला, अनीता चौधरी, शीला काला ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।