लगभग 132.49 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा सड़क का निर्माण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में पेश किया गया बजट स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं, गरीब, किसान, युवाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला-कटारिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मौली से छज्जू माजरा के लिए 6 किलोमीटर से अधिक लंबाई की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क का निर्माण लगभग 132.49 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा और यह सड़क तीन महीने में बनकर तैयार हो जायेगी। इस सड़क के निर्माण से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। कटारिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में वित्त मंत्री के रूप में जो बजट राज्य के लिए पेश किया है, वह एक उन्नत किस्म का बजट है। यह बजट स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं, गरीब, किसान, युवाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला है।
उन्होंने अंबाला लोकसभा के लिए भी बजट में प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचकूला में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल, मेडिकल कॉलेज, शिवालिक की पहाड़ियों में जल संरक्षण के लिए चेक डैम, कालका से कलेसर तक 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल और पंचकूला में हरियाणा राज्य खेल संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि पहली बार लोकसभा की तर्ज पर बजट पारित कराने का निर्णय लिया गया, जिसके लिये विभिन्न विषयों पर अध्ययन के लिये विधानसभा की 8 कमेटी गठित की गई हैं, जो बजट को लेकर सुझाव देगी और फिर चर्चा के बाद बजट पास होगा। केंद्र सरकार देश के युवाओ में कौशल विकास के माध्यम से नयी तकनीकों का उपयोग कर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रही।
कटारिया ने कहा जिस प्रकार केंद्रीय बजट ने 2021-22 में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, उसी प्रकार राज्य ने भी 9.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया हैं। बजट में 10 से 12वीं के बच्चों को मुफ्त टेबलेट, कृषि में 27 प्रतिशत की बढ़त, प्रदेश में पलवल, दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला में मेडिकल कॉलेज और 10 हजार स्वयं सहायता समूह का निर्माण का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सामाजिक बुनियादी ढांचा और रोजगार के अवसर के माध्यम से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की पहुंच बनाने के लिए सर्व-स्पर्शी व सर्व-समावेशी बजट पेश किया हैं। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन के सपने को साकार करेगा।