कठिन परिश्रम से बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है — नारायण सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र के 8वीं कक्षा के विद्यार्थी स्वास्तिक चौहान का चयन इंस्पायर मानक अवार्ड़ योजना में होने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उसे पुरस्कृत किया गया। इस योजना को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों की रुचि जागृत करने एवं नई- नई तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य हेतु भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित करवाया जाता है। स्वास्तिक चौहान सबसे पहले जिला व राज्य के लिए चयनित हुए। अब वह राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वस्तिक ने रोड रिपेयरिंग रोबोट का निर्माण करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस छोटी आयु में ही अपनी नई सोच से अपने सपनों में रंग भरना सभी के लिए अनुकरणीय है ।