न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 9 मार्च 2022 को आयोजित स्टेट एनएसएस अवार्ड वितरण समारोह में कुवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक दीपक सिंह ने स्टेट लेवल एनएसएस अवार्ड प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने स्वयंसेवक दीपक सिंह को बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस का ध्येय राष्ट्र सेवा के साथ जुड़ना है। कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने भी स्वयंसेवक दीपक सिंह को बधाई दी।
समर्पित स्वयंसेवक दीपक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व 21000 रुपये राशि पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुई। इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता व कार्यक्रम अधिकारी डॉ निरुपमा भट्टी, डॉ. रामचंद्र, डॉ. संतोष दुबे और मंजू नरवाल ने दीपक को अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा की एनएसएस एक तरफ जहां व्यक्तित्व का विकास करता है वहीं दूसरी तरफ स्वरोजगार में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। स्वयंसेवक दीपक ने इसका श्रेय अपनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निरुपमा भट्टी व उनकी टीम को दिया।