होली के उपलक्ष्य में रंग रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम होगा, राजस्थान के गायन और नृत्यों से सजेगी कला परिषद की शाम
कालबेलिया, घूमर नृत्यों के साथ-साथ राजस्थानी लोक गायन से कला परिषद में मनेगी होली
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। आजादी का अमृतमहोत्सव के अंर्तगत हरियाणा कला परिषद द्वारा होली के अवसर पर कला कीर्ति भवन में रंग रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहेंगे। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के संयुक्त सहयोग से आज दिनांक 16 मार्च को कला कीर्ति भवन के ओपन एअर थियेटर में जोधपुर राजस्थान के सुरमनाथ व आशा सपेरा दल के कलाकार होली के महोत्सव को अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महकाएंगें।
कार्यक्रम के बारे में मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि रंग रंगीलो राजस्थान शाम को साढ़े बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्थानी लोक गायकी के साथ-साथ कालबेलिया नृत्य, चरी नृत्य, घूमर तथा भवई नृत्य की प्रस्तुतियां रहेगीं। कालबेलिया में जहां अलग-अलग करतब करती हुई महिला कलाकार लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने के मजबूर करेंगी, वहीं भवई नृत्य में नंगी तलवारों तथा कीलों पर नृत्य करते कलाकार तथा चरी नृत्य में आग के साथ नृत्य करते कलाकार सभी को अचभिंत करेंगे।