अग्रवाल समाज पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी किए जाने पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नारनौंद से जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अग्रवाल समाज के प्रति अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इसी आरोप को लेकर अग्रवाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र की एक महत्वपूर्ण आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान चंद्रभान गुप्ता ने की। जिसमें विधायक द्वारा अग्रवाल समाज पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी किए जाने पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया और विधायक राम कुमार गौतम की बुद्धिमत्ता को लेकर चिंता व्यक्त की गई।
उन्होंने कहा कि हम अग्रवाल समाज के कुरुक्षेत्र निवासियों की ओर हरियाणा सरकार से मांग है कि विधायक महोदय अग्रवाल समाज के लोगों के बीच आएं और सार्वजनिक तौर पर माफी मागें। अन्यथा विधायक द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ अग्रवाल समाज के लोग रोष-प्रदर्शन करेंगे और सरकार को इस का खामियाजा आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। बैठक में उप प्रधान गोपाल गोयल पाली, महासचिव भूषण पाल मंगला, कोषाध्यक्ष राम कुमार गोयल, संयुक्त सचिव विपिन अग्रवाल, अशोक बंसल, जंग बहादुर सिंगला, पवन गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, प्रवेश सिंगला एवं राजकुमार मित्तल आदि मौजूद रहे।