संसदीय रिपोर्टिंग करना संस्थान का पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा: निदेशिका प्रोफेसर बिंदु शर्मा
संसदीय रिपोर्टिंग सीखने जनसंचार के विद्यार्थियों का शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा पहुंचा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। एक अच्छा पत्रकार समाज को अपनी अच्छी पत्रकारिता के माध्यम से सही दिशा प्रदान करता है बशर्ते उसकी लेखनी सकारात्मक तथ्यों से युक्त हो, क्योंकि सकारात्मक तथ्य ही समाज में सकारात्मक विचार देते है। ये कथन हरियाणा विधानसभा के माननीय अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा की प्रेस गैलरी में उनके विधानसभा की कार्यवाही को देखने के बाद भावी पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
ज्ञात हो कि गत मंगलवार को जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों का 34 सदस्यीय शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र-2022-23 की कार्यवाही का अवलोकन करने डॉ अभिनव एवं डॉ मधुदीप के साथ पहुंचा था। जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के जनसंचार के एमए एवं एमएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थीगण इस दल में सम्मिलित रहे। विधानसभा की कार्यवाही में शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने सुबह 11 बजे से अपराह्न 1ः30 बजे तक अवलोकन किया जिसमें सदन में विधानसभा अध्यक्ष माननीय ज्ञानचंद गुप्ता ने शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल का उनके पहुंचने पर अध्यक्ष पद से उद्बोधन स्वागत किया। इसके बाद माननीय अध्यक्ष ने शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल का प्रैस गैलरी में उनसे रूबरू हुए और भावी पत्रकारों को अच्छे नागरिक एवं उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
हरियाणा विधानसभा की तरफ़ से निकले वाली मासिक पत्रिका ‘सदन संदेश’ के प्रधान संपादक एवं मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार ने भावी विद्यार्थियों को प्रैस संबंधी जानकारी प्रदान की, साथ ही उन्हे मासिक पत्रिका ‘सदन संदेश’ की प्रतियां भेंट की और विधानसभा संबंधी कार्यवाही अवलोकन की प्रतिक्रिया स्वरूप उन्हें भेजने की बातें की जिससे भावी पत्रकारों के विचारों को पत्रिका के अगले अंक में सम्मिलित किया जा सके।
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जनसंचार के विद्यार्थी संसदीय रिपोर्टिंग सीखने के लिए हरियाणा विधानसभा और संसद का भ्रमण करते रहे हैं जोकि उसके पाठ्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल कौशल उत्पन्न हो यही संस्थान का मुख्य उद्देश्यों में से एक है। जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष माननीय ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा विधानसभा सचिवालय के सचिव राजेंद्र नांदल, वॉच एंड वार्ड ऑफिसर निरंजन सिंह चांदी, डॉ. संजीव शर्मा, विधानसभा सचिवालय प्रोटोकॉल ऑफिसर का आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने भावी पत्रकारों और शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संस्थान के सहायक प्रोफेसरों को जलपान एवं विधानसभा की कार्यवाही संबंधी सभी प्रकार की सुविधाओं एवं जानकारियों को मुहैया करवाया।