नगर परिषद की तरफ से गली और सडक़ों के निर्माण पर खर्च किया जाएगा 4 करोड़ 20 लाख का बजट
जल्द से जल्द किया जाएगा सडक़ों का निर्माण कार्य, शहर की शेष बची सडक़ों का भी निर्माण कार्य जल्द किया जाएगा शुरु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की 13 गलियों और सडक़ो का निर्माण कार्य करने के लिए नगर परिषद ने संबंधित एजेंसियों को वर्क आर्डर जारी कर दिया है। इन सडक़ों के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 4 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है। इन सडक़ों का निर्माण कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं शहर की शेष बची सडक़ों का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरु किया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से थानेसर शहर की एक-एक गली और सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से नप की मांग के अनुसार बजट भी मुहैया करवाया जा रहा है। अभी हाल में ही सरकार ने शहर की 13 गलियों और सडक़ों का निर्माण करने के लिए प्रशासनिक अनुमति दी थी और नगर परिषद ने इन सडक़ों के निर्माण के लिए संबंधित एजेंसियों को वर्क आर्डर जारी कर दिया है। अभी हाल में ही सरकार की तरफ से पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को वर्क आर्डर भी पंचकूला की एजेंसी को दे दिया है। आगामी कुछ दिनों में एजेंसी द्वारा सडक़ निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहर की एक-एक गली और सडक़ का निर्माण कार्य पूरा करवाना उनकी जिम्मेवारी है। इस कार्य के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे है। इस शहर की जितनी भी सडक़े व गलियां बच गई है, उनका निर्माण कार्य भी जल्द शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर-2 में मकान नंबर 46 से 10, मकान नंबर 71 से मारुति एजेंसी पार्किंग, मकान नंबर 72 से 77, मकान नंबर 145 से 157, मकान नंबर 576 से 583, मकान नंबर 584 से 623, मकान नंबर 635 से 645 तक इंटर पैबर ब्लाक गलियों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार सेक्टर 7 में मकान नंबर 217 से 226, मकान नंबर 237 से 248, मकान नंबर 249 से 260 तक इंटर पैबर ब्लाक गलियों का निर्माण किया जाएगा।
सेक्टर-2 से पिपली रोड़ के साथ-साथ देवीलाल पार्क वार्ड-9 तक रोड़ का निर्माण, वार्ड-5 में क्रांति भवन से सरस्वती रिवर के साथ-साथ कीर्ति नगर रोड, वार्ड-11 में संत कुबेर बिल्डिंग मैटेरियल से सुंदरपुर मैन रोड का निर्माण, वार्ड-21 पुरानी अनाज मंडी की सडक़, 100 फुटा रोड पर मलिक मेडिकल हाल से नरकातारी रोड, वार्ड-28 में जांगड़ा धर्मशाला से लक्ष्मण चौंक तक गलियों और सडक़ों का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड-7 से पब्लिक हेल्थ डिस्पोजल से इंडियन गैस गोदाम और हनुमान मंदिर से सिरसला रोड वशिष्ठï कालोनी, वार्ड नंबर 2 में बरसाती पानी की पाईपलाईन झांसा रोड से कुबेर मंदिर श्याम कालोनी तक, वार्ड-27 में भारद्वाज निवास से नरकतारी रोड गली नंबर 7 शांति नगर में सडक़ का निर्माण कार्य, वार्ड 27 में ही नरकतारी रोड से ज्योति अरोडा के मकान तक, वार्ड-28 में नाभि कमल मंदिर रोड व विश्वकर्मा कालोनी वार्ड-28 में ही गली नंबर 1 व 2 का निर्माण किया जाएगा।