23
अशोक अरोड़ा व मेवा सिंह ने बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं की लगाई डयूटियां न्यूज डेक्स संवाददाता कुरुक्षेत्र, 19 सितंबर। केंद्र सरकार द्वारा किसान व्यापारियों व मजदूरों के विरोध में लाए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में कांंग्रेस द्वारा 21 सितंबर दिन सोमवार को विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शनिवार को केडीबी रोड पर अशोक अरोड़ा के कार्यालय में बैठक आयोजित करके कार्यकर्ताओं की डयुूटियां लगाई गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा व लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता सोमवार को प्रात: 10 बजे पंचायत भवन पर एकत्रित होंगें और वहां से सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पर पहुंचेंगें। जहां उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि केंद्रीय सरकार द्वारा संसद में पास कराए गए तीनों अध्यादेशों को राष्ट्रपति मंजूरी न प्रदान करे। अरोड़ा एवं मेवा सिंह ने कहा कि ये तीनो अध्यादेश किसान संगठनों, व्यापारियों व मजूदरों के देशव्यापी विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने सत्ता के अहंकार में डूबकर संसद में पारित करवा लिए हैं। इन अध्यादेशों के कानून बनने से किसान व्यापारी और मजदूर खत्म हों जाएंगें। दोनो नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बडी-बडी कंपनियों और चंद पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए अध्यादेश लेकर आई हैं। सरकार ने जनता की भावनाओं का अनादर किया है। आज जब किसान व्यापारी और मजूदर सडकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनकी शंकाएं दूर करने की बजाए हरियाणा सरकार ने उन पर लाठियां बरसाई और संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज कर दिए। पूर्व मंत्री अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन आंदोलन कारियों के साथ है। इन कानूनों के बनने से किसानों की फसल औने-पौने भाव में बडे पूंजीपति व कंपनियां खरीद लेंगी और उनका भंडारण कर काला बाजारी करेंगी। इन अध्यादेशों में कहीं भी मंडी से बाहर बिकने वाली फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नही दी गई है, जोकि किसानों के उजाडने की साजिश है। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले हरियाणा मे सत्ता से चिपके बैठे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री कहते हैं कि लाठीचार्ज हुआ ही नहीं, जबकि जजपा के नेता लाठीचार्ज की जांच की मांग कर रहे हैं। इस बैठक में पूर्व कांग्रेस जिला प्रधान पवन गर्ग, पूर्व जिला प्रधान मेहर सिंह रामगढ, इंप्रुवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, पार्षद विवेक मैहता विक्की, पवन चौधरी, सुभाष पाली, रणबीर बूरा, चंद्रभान वाल्मीकि, श्रीप्रकाश मिश्रा, जिला परिषद की पूर्व वाईस चेयरपर्सन सुनीता नेहरा, नीलम बरोंदा, निशी गुप्ता, सतबीर शर्मा, सुनीता बत्तान, सुभाष हुड्डा, जसमेर घराड़सी, रामस्वरूप चोपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे |