किसान आंदोलन के साथ एनएचएम भी अब आंदोलन की राह पर,शोषण के लगाए आरोप
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,19 सितंबर। मंगलवार को एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन कुरुक्षेत्र जिला के सीएमओ डा. सुखबीर महैला को सौंपा है। ज्ञापन में एनएचएम कर्मियों ने नए एग्रीमेंट लेटर में संशोधन करवाने की मांग की और शोषणकारी बिंदू एवं वेतन जारी किए जाने की गुहार लगाई। डिप्टी सीएमओ एनएचएम डा.आर सभ्रवाल ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके मांग पत्र को सीएमओ के माध्यम से मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा को भेज दिया जाएगा।
संघ की राज्य सचिव कुलविंदर कौर ने डिप्टी सीएमओ को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के सभी एनएचएम कर्मचारी कोरोना महामारी में सीमित सुरक्षा साधनों के बावजूद भी अग्रिम पंक्ति में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान सेवा देते हुए सैंकड़ों कर्मचारी संक्रमित भी हुए हैं,जबकि इन कोरोना यौद्धा एनएचएम कर्मियों में एक कर्मचारी शहीद भी हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित दोगुणा वेतन लेने को सबसे पहले इन्ही कर्मियों ने इंकार किया था, ताकि सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ ना पड़े।
प्रदेश में रक्त की कमी को देखते हुए एनएचएम कर्मचारियों ने दो हजार यूनिट रक्तदान भी किया था। बावजूद इसके अधिकारीगण कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। कर्मचारियों की लंबित मांगों पर कार्रवाई करना तो दूर अनुबंध के लिए एग्रीमेंट की शोषणकारी शर्तें लगा दी गई हैं। इसके विरोध में एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया है। जब तक ये शोषणकारी बिंदू एग्रीमेंट से नहीं हटाए जाते हैं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि अनुबंध नवीनीकरण की सभी शोणकारी बिंदू शर्तें हटाई जाये।
एनएचएम कर्मचारियों को भी सर्वशिक्षा अभियान के कर्मचारियों की तरह सातवें वेतन व भत्तों का लाभ दिया जाए। एनएचएम कर्मियों को वेतन एकमुश्त दिया जाए। सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। एनएचएम कर्मचारियों को आंदोलन अवधि को डयूटी पीरियड मानते हुए वेतन जारी किया जाए। सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएं। इस मौके पर जिला प्रदान विक्रम संगरोहा महासचिव राजेश गुजर मीडिया प्रभारी नीलकंठ शर्मा ,बबीता पूजा सोनिया सुमन संजीव संत आदि मौजूद रहे।