रामनगरी में स्वामी ज्ञानानंद जी महराज ने किया गीता ज्ञान यज्ञ
न्यूज डेक्स संवाददाता
अयोध्या। श्री राम सत्संग भवन मनी रामदास छावनी में वीरवार को गीता में राम चार दिवसीय सत्संग का शुभारंभ हो गया। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महराज ने सत्संग शुभारंभ से पूर्व सुबह गीता यज्ञ किया। इसके बाद मेदांता अस्पताल के एमडी डा. नरेश त्रेहान के सहयोग से चार दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का भी आरंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर में साधु-संतों व आम जनमानस को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने परामर्श दिया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मेदांता गुरुग्राम के हार्ट,ओर्थो,फिजिशियन, गैस्ट्रो सहित अन्य रोगों के चिकित्सक मौजूद रहे।
जीओ गीता के महामंत्री प्रदीप मित्तल ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी का जीवन गाय और गीता को समर्पित है। स्वामी जी गीता को घर-घर पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। गीता को जीवन में उतारने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रामनगरी के मणि राम दास छावनी के सत्संग भवन में श्रीमद्भागवत गीता पर प्रवचन, साधना और यज्ञ का चार दिवसीय आयोजन 27 मार्च तक किया जाएगा, जिसका शुभारंभ गीता मनीषी ने किया। उन्होंने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की भी मांग की गई है।
स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी ने कहा कि जिस प्रकार गुजरात सरकार ने स्कूलों के पाठ्यक्रमों में गीता को शामिल किया है दूसरे राज्यों की सरकारों को भी उसका अनुसरण करना चाहिए और गीता को स्कूलों में पढ़ाने के लिए योजना बनानी चाहिए। प्रदीप मित्तल ने बताया कि सत्संग रोजाना 3:30 से 6:00 बजे तक आयोजित होगा जबकि सुबह 7:30 से 9:30 तक गीता यज्ञ एवं साधना होगी। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था कथा परिसर में ही की गई है। आयोजन में भाग लेने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में श्री कृष्ण कृपा और जीओ गीता परिवार से जुड़े श्रद्धालु अयोध्या नगरी में पहुंचे हैं।