जिला में कोविड के 2 सक्रिय मरीज
रोहतक 25 मार्च
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा यद्यपि राज्य सरकार ने माहमारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई गई सभी पाबंदियों को हटा लिया है, लेकिन इसके बावजूद भी महामारी को लेकर आम नागरिक को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महामारी के मामलों को समाप्त करने के लिए कोविड उपयुक्त व्यहवार की अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी। प्रत्येक नागरिक मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी को बनाए रखें और अपने हाथों को साफ रखें।उन्होंने कहा है कि जिला में कोरोना की पॉजिटीविटी दर कम होकर 4.58 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत हो गई है। आज कोविड-19 के 333 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, जबकि 109 सैंपल का परिणाम आना शेष है। आज तक के आंकड़ों के अनुसार जिला में अब तक 693336 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्ति भी शामिल हंै। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला में अब तक कोविड-19 के 6 लाख 93 हजार 819 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 31819 सैंपल पॉजिटिव पाए गए तथा 6 लाख 61 हजार 891 सैंपल नेगेटिव पाये गए। इनमें से उपचार के बाद 31239 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिला में वर्तमान में कोविड-19 के 2 सक्रिय मरीज है, जो डॉक्टरों की सलाह पर घर पर उपचार ले रहा हंै।जिला में कोविड रोधी टीकाकरण जारी :- कैप्टन मनोज कुमार- आज कोविशिल्ड, को-वैक्सीन व कोरबेवैक्स की 2160 डोज लगाई गईरोहतक, 25 मार्च : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए कोविडरोधी टीकाकरण कार्यक्रम लगातार जारी है।कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि आज हेल्थ केयर वर्कर को 8 डोज तथा फ्रंटलाइन वर्कर को एक डोज अब तक लगाई गई है। जिला में 12 से 15 आयु वर्ग के किशोरों को आज 618 डोज लगाई गई। इसी प्रकार 15 से 17 आयु वर्ग में आज 409 डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में आज 764 डोज लगाई गई। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में आज 154 डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में आज 206 डोज लगाई गई। आज कोविशिल्ड की 687 व को-वैक्सीन की 765 डोज लगाई गई। उपायुक्त ने बताया कि आज 90 बूस्टर डोज भी लगाई गई है, जिनमें से 78 कोविशिल्ड तथा 12 को कोवैक्सीन शामिल हैं। हेल्थ केयर वर्कर को 7 कोविशिल्ड की बूस्टर डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 71 कोविशिल्ड तथा 12 को को-वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई है।
एक से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा प्रवेश उत्सव :- कृष्णा फौगाट- पहली से आठवीं तक दी जाएगी निशुल्क शिक्षारोहतक, 25 मार्च : उपायुक्त कैप्टन कुमार के दिशा-निर्देशानुसार समग्र शिक्षा के तहत आज जिला परियोजना समन्वयक श्रीमति कृष्णा फोगाट की अध्यक्षता में एसीसटेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर (एबीआरसी) व ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी एबीआरसी व बीआरपी को स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार के लिए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को पंजीकरण करने के निर्देश दिए गये।इसके अतिरिक्त प्रवेश उत्सव के बारे में सामाजिक जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं को टेक्स/पैनर/पोस्टर/पैम्फलेट तथा अन्य माध्यम से प्रचार करने के लिए सभी स्कूल हेड को निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया कि पिछले वर्षों के अनुसार, 100 प्रतिशत ट्रांजीशन सुनिश्चित करने के लिए एनरोलमेंट ड्राइव (प्रवेश उत्सव) कार्यक्रम 01 से 15 अप्रैल से शुरू होगा।स्कूल स्तर पर एनरोलमेंट ड्राइव (प्रवेश उत्सव) के लिए प्रचार सामग्री तैयार करने के संबंध में गतिविधि के लिए सामुदायिक गतिशीलता गतिविधियों के तहत प्रति स्कूल 500 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। स्कूल प्रमुख उक्त सामग्री तैयार करवाएंगे। कक्षा पहली से आठवीं तक सभी को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। योग्य, अनुभवी और सक्षम शिक्षक, मुफ्त वर्दी, मुफ्त पाठ्य पुस्तकें और गुणवत्ता मध्याह्न भोजन बारे भी निर्देश दिए गए। अंग्रेजी माध्यम सरकारी विद्यालय, छात्रों को लैब और पुस्तकालय की सुविधा, स्कूल खुलने के समय शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपलब्धता, खेल/शारीरिक शिक्षा/सरकारी स्कूलों में खेल किट की उपलब्धता, आईसीटी आधारित डिजिटल क्लास रूम, और स्कूल के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी बारे भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ।