बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री की रहेगी गरीमामयी उपस्थिति
बैठक में भाग लेंगे 11 देशों के प्रतिनिधि
न्यूज डेक्स संवाददाता
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के तत्वावधान में विदेश सहयोग विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के समन्वय से 35वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में 27 मार्च, 2022 को हरियाणा-लैटिन अमेरिकी और कैरिबियन (एलएसी) रीज़न बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री लेखी की गरीमामयी उपस्थिति के साथ-साथ भारत सरकार और हरियाणा सरकार के अधिकारी भी मौजूद होंगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में लैटिन अमेरिकी और कैरेबियन (एलएसी) रीज़न के 11 देशों- ग्वाटेमाला, चिली, पेरू, कोस्टा रिका, पनामा, डोमिनिकन गणराज्य, जमैका, कोलंबिया, क्यूबा, त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना की भागीदारी होगी। यह बैठक निश्चित रूप से ‘गो ग्लोबल अप्रोच के माध्यम से हरियाणा को बदलने’ के राज्य के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों क्षेत्रों के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति कृषि, कौशल विकास, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, खेल, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पारस्परिक हित और कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावना पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मेला परिसर में स्थित मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रसिद्ध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकारों और सांस्कृतिक समूहों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की बैठक से ‘गो-ग्लोबल अप्रोच’ के जरिए हरियाणा को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व भी विदेश सहयोग विभाग ने 12 अफ्रीकी देशों- मलावी, मोज़ाम्बिक, तंजानिया, मेडागास्कर, नाइजीरिया, इरिट्रिया, ज़िम्बाब्वे, युगांडा, सेनेगल, केन्या, इथियोपिया और घाना के राजदूतों / वरिष्ठ दूतावास अधिकारियों की भागीदारी के साथ हरियाणा-अफ्रीका कॉन्क्लेव सीरीज़- 1 का आयोजन किया था।