न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की आकस्मिक बैठक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में ब्लैंडिड मोड में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी परिषद ने 2 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज के तीन शिक्षकों को सीएएस के तहत प्रोफेसर पद पर पदोन्नति की मंजूरी प्रदान की है।
सीएएस के तहत प्रोफेसर पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वालों में आईआईएचएस के डॉ. अश्वनी कुश, मनोविज्ञान के डॉ. सुरेश कुमार तथा इकोनोमिक्स के डॉ. प्रदीप एस चौहान शामिल हैं। वहीं हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट चंडीगढ़ के सीडब्ल्यूपी संख्या 16703/2018 के आदेशानुसार मनोविज्ञान विभाग में दो सहायक प्रोफेसर, ललित कला विभाग तथा इकोनोमिक्स विभाग में एक-एक सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की गई है। इस बैठक में कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा सहित विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने दी