न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज चंडीगढ़ में हाउसिंग बोर्ड के नये कार्यालय और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का लोकार्पण किया। अमित शाह ने अर्बन पार्क,सेक्टर 17 में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित,चण्डीगढ़ की महापौर सरबजीत कौर और केन्द्रीय गृह सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आधुनिक विश्व के इतिहास में चण्डीगढ़ देश का सबसे विकसित शहर है। चण्डीगढ़ भारत के उन थोडे से शहरों में से एक है जिसे आयोजन कर बनाया गया है। शाह ने कहा कि जब हम छोटे थे उस समय गुजरात के बच्चों को कहा जाता था कि चण्डीगढ़ योजनाकृत और देखने लायक़ शहर है। चण्डीगढ़ को देखकर सच्चे अर्थों में यह अनुभव होता है कि इसका डिज़ाइन बहुत महीन विचार कर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोई शहर बनता और विकसित होता है तो समय के साथ-साथ उसकी ज़रूरतें भी बदलती जाती हैं और जो समय के साथ नहीं बदलते वे अपने आपको प्रासंगिक नहीं रख पाते। अमित शाह ने कहा कि मैं आज चण्डीगढ़ प्रशासन को ह्रदय से बधाई देना चाहता हूँ कि उसने बदलाव के साथ चलने का क्रम बनाया है। यह क्रम केवल नागरिक सुविधाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सुरक्षा,पर्यावरण संरक्षण और चण्डीगढ़ की नई मिली जुली संस्कृति को सहेज कर रखा गया है।
अमित शाह ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि गुजरात देश के ऐसे राज्यों में से एक है जहां शहरी जनसंख्या सबसे अधिक है। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने अर्बन डेवलपमेंट की अनेक कल्पनाओं को वास्तविक रूप से ज़मीन पर उतारने का काम किया। नरेन्द्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए एक अत्याधुनिक टॉउन प्लानिंग एक्ट को भी ज़मीन पर उतारने का काम किया।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्मार्ट सिटी की अवधारणा रखी। मोदी ने आधुनिक शहर किस प्रकार विकसित हों,दूरदर्शिता के साथ शहरी भूमि की कैसे प्लानिंग की जाए और सुविधाओं को अपग्रेड कर उनमें सामंजस्य और उनकी एकीकृत कमांड की कल्पना देश के सामने रखी। इसके बाद वे अमृत योजना और ग्रीन सिटी की कल्पना लेकर आए। अनेक योजनाओं को साथ में जोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता पर ज़ोर देने का काम किया। मोदी की इस पहल के कारण पूरे देश में,चाहे किसी भी दल की सरकार हो, शहरी विकास की एक नई कार्य संस्कृति का निर्माण हुआ है और देशभर के शहरों में समान विकास दिखाई पड़ता है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में चण्डीगढ़ देश का सबसे अनुशासित और आधुनिक शहर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनमें शिक्षा,6 गांवों में पानी पहुँचाने,औद्योगिक क्षेत्र में बस डिपो बनाने तथा लड़के और लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाने का काम शामिल है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा काम एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने का है। यह एकीकृत कमांड सेंटर आने वाले दिनों में चण्डीगढ़ में नागरिक प्रशासन के सभी क्षेत्रों में आमूल चूल परिवर्तन करने वाला है।
उन्होंने कहा कि एक ही कमांड सेंटर से बहुत सारी नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग होगी और साथ ही इन्हें अपग्रेड करने की भी व्यवस्था होगी। इस कमान सेंटर से ट्रेफ़िक अनुशासन और नियम तोड़ने पर घर पर चालान भेजने,चण्डीगढ़ की सुरक्षा और किसी लापता वस्तु के नज़र आने पर क्षणभर में वहाँ पुलिस टीम भेजने सहित अनुशासन के एक नए वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि एक प्रकार से चण्डीगढ़ में सभी नागरिक सुविधाओं को एक ही कमान सेंटर के तहत लाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक से अनुरोध किया कि 12वीं तक के सभी स्कूली बच्चों को इस कमांड सेंटर को देखने का कार्यक्रम बनाया जाना चाहिए ताकि हमारे भावी नागरिकों में संस्कार का निर्माण हो सके।
अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के अंदर पहले भी बहुत सारे काम हुए हैं,40 इलेक्ट्रिक बसें दे दी गई हैं और 40 बसें देने का काम चल रहा है। चण्डीगढ़ को मॉडल सोलर सिटी के रूप में प्रस्थापित करने के लिए भी ढेर सारे इनीशिएटिव लिए गए हैं और पीपीपी मॉडल पर शायद भारत का सबसे बड़ा बाइक शेयरिंग सिस्टम चंडीगढ़ में ही है। इससे चंडीगढ़ के वातावरण को शुद्ध रखने में बहुत बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना को भी बहुत अच्छी तरह से लागू किया है और राजस्व रिकॉर्ड के शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का काम भी समाप्त कर दिया गया हैं। शायद चण्डीगढ़ देश का सबसे पहला शहर होगा जहां शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन समाप्त हो गया है।