कुवि के श्रीमद्भगवद् सदन के सभागार में महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय एकता शिविर में कुवि के एनएसएस स्वयंसेवकों ने लिया भाग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद् सदन के सभागार में महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना के राष्ट्रीय एकता शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत विषय पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक माननीय कश्मीरी लाल ने बतौर मुख्य वक्ता स्वयंसेवकों को और सीखने के साथ-साथ अर्जन, नौकरी अभिमुखता को त्याग कर रोजगार उत्पादक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आत्मनिर्भर देश बनने के महत्व पर बोलते हुए छात्रों को सफल और आत्मनिर्भर बनने के तीन मूल मंत्र दिए।
उन्होंने स्वयंसेवकों को स्मृति को तेज करने के लिए एकाग्रता, सह-सम्बन्ध और दोहराव के बारे में समझाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम स्थानीय उत्पादों की मांग पैदा करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों से ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध करते हुए व्यक्तियों की कई सफलता की कहानियां सुनाईं और लीक से हटकर सोचने के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके उद्बोधन ने स्वयंसेवकों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया व साथ ही उन्हें रोजगार प्रदाता बनने की दिशा में आगे बढ़ने का परामर्श दिया।
राज्य एनएसएस नोडल अधिकारी, डॉ. भगत सिंह ने आधिकारिक तौर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस के समन्वयक प्रोफेसर दिनेश राणा ने की व मंच संचालन डॉ. सुनील ने किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अंकेश्वर प्रकाश तथा अन्य राज्यों के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित थे।