न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा में गांव उमरी में हरियाणा का ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत का एकमात्र राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान है। इस संस्थान में पंचायती राज विभाग का एक रास्ता जो ग्राम पंचायत की भूमि पोलीसरी झिड़ा बाजीगर की तरफ से एनएच-44 तक ही जाता है और आगे संस्थान तक जाने के लिए एनएच-44 को पार करना पड़ता है। इस रोड को पार करते समय कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और हर समय दुर्घटनाएं होने का भी डर बना रहता है।
सांसद ने कहा कि गांव उमरी की जनसंख्या 15 हजार के आसपास है और लगभग 135 एकड़ पंचायत की जमीन एनएच-44 के दूसरी तरफ है। इस ग्राम पंचायत का एक डेरा झिंडा बाजीगर है जिसकी जनसंख्या करीब 1400 है। डेरा झिंडा बाजीगर व आस-पास के जो विद्यार्थी पढ़ने के लिए रोजाना राजकीय स्कूल उमरी में आते है, उन सबको राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करना पड़ता है। इसलिए सदन से मांग की जाती है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमिगत पैदल रास्ते (अंडर पास) का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो।