आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में चैत्र चौदस मेले में खेल मंत्री संदीप सिंह ने की मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
मंत्रौच्चारण के बीच किया दीप-दान, चैत्र चौदस मेले का किया निरीक्षण
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि विश्व प्रसिद्घ चैत्र चौदस मेले से पिहोवा तीर्थ नगरी की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनी है। इस तीर्थ नगरी के कण-कण में इतिहास छिपा हुआ है। इस इतिहास को युवा पीढ़ी के समक्ष लाने के लिए सरकार चैत्र चौदस जैसे पारंपरिक मेलों को संरक्षित करने का काम कर रही है। इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित चैत्र चौदस मेले में दूर-दराज से लाखों लोगों ने शिरकत की है। इस मेले से पिहोवा के लोगों को आर्थिक रूप से भी फायदा होता है और रोजगार के अवसर भी पैदा होते है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह वीरवार को देर सायं आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में चैत्र चौदस मेले का अवलोकन करने के उपरांत बोल रहे थे।
इससे पहले हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह, राजेंद्र बाखली, अक्षय नंदा, मोहित शर्मा, गुरप्रीत काम्बोज, गुरमेल विर्क, तरुणदीप वडैच, प्रिंस गर्ग, एसडीएम सोनू राम, डीएसपी गुरमेल सिंह, नपा सचिव अंकुश पराशर ने मंत्रोच्चारण के बीच चैत्र चौदस मेले में सरस्वती तीर्थ के तट पर दीपदान किया और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की है। इसके बाद खेल मंत्री ने गुरुद्वारा साहिब में भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका। इसके उपरांत खेल मंत्री संदीप सिंह व लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने चैत्र चौदस मेले का अवलोकन कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पिहोवा तीर्थ नगरी को लगातार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे है। इस तीर्थ स्थल को विकसित करने और सौंदर्यीकरण करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा योजनाएं तैयार की गई है। इस तीर्थ को श्रीकृष्णा सर्किट के अंदर विकसित किया जाएगा और इसके लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए का बजट भी खर्च किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि पिहोवा तीर्थ स्थल को देश का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल बनाया जाए। इसके लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है।