जल्द आरंभ होगा फरीदपुर माइनर का निर्माण कार्य, शहरों में लगेंगे सीसीटीवी – डॉ. चौटाला
उकलाना में जेजेपी ने लक्ष्य से पांच गुणा अधिक 25 हजार नए सदस्य बनाए
न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। जननायक जनता पार्टी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा है कि उकलाना सब-तहसील को जल्द ही तहसील तथा अग्रोहा को सब-तहसील का दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में फरीदपुर माइनर का निर्माण कार्य जल्द ही करवाया जाएगा। शुक्रवार को उकलाना में आयोजित जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। डॉ चौटाला ने कहा कि उकलाना शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार से क्षेत्र की विभिन्न चौपालों के पुनर्निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई। साथ ही डॉ चौटाला ने राज्य मंत्री अनूप धानक को बधाई देते हुए कहा कि उकलाना क्षेत्र में इन्हें 5 हजार पार्टी सदस्य का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इन्होंने तय अवधि से पहले ही 25 हजार पार्टी सदस्य बनाकर सूची उन्हें सौंप दी है जो कि पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाती है।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आमजन के कार्यों के लिए सत्ता में हिस्सेदारी जरूरी है। किसान आंदोलन के दौरान बहुत से लोगों ने राजनीतिक एजेंडे के तहत विरोध प्रदर्शन किया था। अजय चौटाला ने कहा कि उस समय भी वे ये कहते थे कि समस्याओं का हल बातचीत के माध्यम से होता है, इस्तीफे से नहीं और आज यह बात सही साबित हुई है। किसानों की मांगों का समाधान निकाला गया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में किसान की सबसे अधिक फसलों की सरकारी खरीद एमएसपी पर की जाती है। 72 घंटों के भीतर किसानों की फसल का भुगतान या देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान का प्रावधान किया गया है। यह सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि प्रदेश में बहुत सी ऐसी फसलें हैं, जो एमएसपी से भी ज्यादा दामों पर बिक रही है, जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादों को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत भागीदारी व बीसी-ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं को राशन डिपुओं में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी, बसों में छात्रों के लिए नि:शुल्क पास की सुविधा दी गई है। जल्द ही अन्य वादों को भी एक-एक करके पूरा किया जाएगा। पाबड़ा में महाविद्यालय के निर्माण, मतलोडा में आईटीआई का निर्माण की दिशा में भी सकारात्मक कदम उठाएं जाएंगे।
राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि 13 मार्च से आरंभ हुए सदस्यता अभियान के तहत मार्च अंत तक 18 दिन में ही 25 हजार नए सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होता हैं इसलिए कार्यकर्ता पार्टी के लिए एकजुट होकर कार्य करें। हल्के में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। अनूप धानक ने कहा कि सड़कों व गलियों का निर्माण, स्कूल कमरों का निर्माण, बिजली, पेयजल, खेलकूद सुविधाओं सहित प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी ने अपने लगभग 45 से 50 प्रतिशत चुनावी वादों को पूरा किया है। अन्य चुनावी वादों पर भी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में अपना हर संभव योगदान दें। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण सहित स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।