बाढड़ा में फायर स्टेशन निर्माण कि दिशा में ओर तेजी से होगा कार्य: नैना चौटाला
किसानों को फसल कटाई के समय होने वाली आगजनी की घटनाओं में समय रहते हो सकेगा बचाव
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाढड़ा।बाढड़ा उपमंडल स्तर पर फायर सेवाएं प्रारंभ हो गई है। विधायक नैना सिंह चौटाला की मांग पर जिला उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने आदेश जारी किए की दादरी अग्निशमन दल की एक गाड़ी बाढड़ा एसडीएम के अधीन सेवाएं देगी। उल्लेखनीय है की बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में आगजनी जैसी घटनाएँ घटित होने की स्थिति में फायर स्टेशन नहीं होने के कारण दादरी या भिवानी स्थित फायर स्टेशनों से सहायता ली जाती है। परंतु लंबी दूरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने में बहुत समय लगता था, इतने समय में आग द्वारा जान व माल का काफी नुकसान हो जाता था। फसल पकाई के समय में तो फसल में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने तक किसान की फसल जल कर राख हो जाती हैं। जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनसमस्याओं को समझते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने जिला उपायुक्त प्रदीप गोदारा को दादरी फायर स्टेशन से एक गाड़ी आगामी आदेश तक बाढड़ा उपमंडल मुख्यालय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक नैना चौटाला के दिशा-निर्देश पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बाढड़ा में फायर सेवाएँ शुरु करवा दी है।
बाढड़ा में जल्द शुरु होगा फायर स्टेशन का निर्माण: नैना चौटाला
बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि बाढड़ा में फायर स्टेशन बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। फायर स्टेशन बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भूमि का चयन होते ही फायर स्टेशन निर्माण के लिए आवश्यक बजट भी जारी करवा दिया जाएंगा। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए फायर स्टेशन का निर्माण शीघ्र शुरु करवा दिया जाएगा। विधायक नैना चौटाला ने कहा की बाढडा में फायर स्टेशन बन जाने से लोगों के जान व माल की सुरक्षा में समय रहते की जा सक