भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना से 2509 खिलाडिय़ों को होगा फायदा
प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशिक्षण के लिए मिलेगा 6.28 लाख रुपए
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अप्रैल भारतीय खेल प्राधिकरण की शाखा कुरुक्षेत्र के प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से एथलीटों के लिए 7 करोड़ 22 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इस योजना से खेलो इंडिया के 2509 एथलीटों को फायदा मिलेगा। अहम पहलू यह है कि प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशिक्षण व पॉकेट मनी के लिए 6 लाख 28 हजार रुपए की राशि मिलेगी।
साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से खेल इंडिया टैलेंट विकास (केआईटीडी) योजना के तहत खेलो इंडिया के एथलीटों को पॉकेट मनी व प्रशिक्षण के लिए 7 करोड़ 22 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इस योजना से खेल इंडिया के 2509 एथलीटों को फायदा होगा। यह एथलीट पैरा के सात 21 तरह के इवेंट के होंगे। यह राशि मार्च 2022 तक के लिए जारी किए गए है।
उन्होंने कहा कि यह वित्तीय राशि साई के प्रत्येक मान्यता प्राप्त केंद्रों में प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले प्रत्येक आवासीय योजना के एथलीट को खेलो इंडिया स्कॉलरशिप योजना के तहत जारी की जाएगी। यह राशि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 6 लाख 28 हजार रुपए की होगी। इसमें से प्रत्येक खिलाड़ी को ओपीए की 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि वार्षिक सीधे खातों में जमा करवाई जाएगी। इसके अलावा बाकी राशि खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण पर खर्च की जाएगी। साई की इस योजना से खिलाडिय़ों को फायदा होगा और प्रतिभा में निखार होगा।