न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 27 जुलाई। हरियाणा जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ इलेक्ट्रानिक मीडिया की नई प्रदेश कार्यकारिणी का अगले तीन वर्ष के लिये चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें अमर उजाला के ब्यूरो चीफ राजेश शांडिल्य को सर्व सम्मति से प्रदेशाध्यक्ष और दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार डा.प्रदीप गोयल को चेयरमैन चुना गया। चुनाव के उपरांत जानकारी देते हुए डा.प्रदीप गोयल ने बताया कि संगठन के सरंक्षक मंडल में पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल, अजीत समाचार के ब्यूरो चीफ रामपाल शर्मा एवं इंडिया न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार राजीव अरोड़ा को चुना गया है,जबकि पंजाब केसरी के ब्यूरोचीफ कृष्णा धमीजा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुदर्शन टीवी स्टेट ब्यूरो प्रदीप आर्य को उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय सहारा एवं पोस्ट नाऊ के वरिष्ठ पत्रकार पंकज अरोड़ा को प्रधान महासचिव,कैथल से बीपीके न्यूज के संपादक नरेंद्र भारद्वाज को महासचिव,टीवी-18 के पत्रकार अशोक यादव को सचिव,अंबाला से चंडीगढ़ हलचल की संवाददाता रंजना वर्मा को कोषाध्यक्ष,फोटो जर्नलिस्ट भारतभूषण शर्मा को आडिटर चुना गया। उन्होंने बताया कि यूनियन का प्रदेश के सभी 22 जिलों में पुर्नगठन किया जाएगा। इसी के साथ यूनियन ने आज की बैठक में निर्णय लिया है कि सोशल मीडिया के पत्रकारों के लिये मीडिया पालिसी शीघ्र जारी करने के लिये मुख्यमंत्री एक शिष्टमंडल मिलेगा,ताकि प्रदेश में कार्य कर रहे सोशल मीडिया पत्रकारों को उत्पीडऩ से रोका जा सके और सरकार स्तर पर उन्हें कार्य करने की मान्यता मिल सके। साथ ही पिछले कई वर्षों से लटकी स्वास्थ्य बीमा योजना को तत्काल लागू करने और मान्यता प्रदाता कमेटी का शीघ्र गठन एवं यूनियन को प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की जाएगी। डा.गोयल ने बताया कि संगठन पिछले 14 वर्षों से पत्रकारों के हितों के लिये संघर्षरत है और इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सोशल मीडिया के बंधुओं को प्रशिक्षण देने के लिये समय समय पर कार्यशालाएं लगाई जाएंगी और प्रमाण पत्र भी वितरित किये जाएंगे,ताकि दक्षता प्राप्त पत्रकार ही फील्ड में गुणवत्तापूर्वक सेवाएं दे सकें। बैठक में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पत्रकारों पर हो रहे हमले,उत्पीडऩ और हत्याओं पर चिंता व्यक्त की गई और दिवंग्त पत्रकारों की आत्मिक शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।