न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रि पर्व आस्था व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा आरजू ने नवरात्रि पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि नवरात्रि मां अंबे की भक्ति एवं पूजा का पर्व है। इन नौ दिनों में मां के नौ स्वरूपों की पूजा होती है।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हिन्दू परम्परा एवं सनातन गणना में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर नववर्ष की शुरुआत होती है। प्रिंसिपल ने कामना की कि संवत 2079 सभी के जीवन में खुशियां एवं उन्नति लेकर आए। इस मौके पर किरण गौड़, सिमरन, पूजा, सोनिया, मंजीत इत्यादि अध्यापिकाएं तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।