प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 20 सितंबर। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को लेकर एक सप्ताह तक आमजन की भलाई और समाज कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस पुरे सप्ताह में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है।
विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवी लोगों द्वारा रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर सहित अन्य समाज सेवा के कार्यों को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी रविवार को न्यू कालोनी वार्ड नम्बर 19 में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में बोल रहे थे।
इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी व भाजपा युवा नेता साहिल सुधा ने नेत्र जांच शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन की सेवा करना बहुत की अनुकरणीय कार्य है। इस नेत्र जांच शिविर के माध्यम से बहुत से लोगों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि देश के हर जरुरतमंद व्यक्ति तक सभी प्रकार की सुविधाओं को पहुंचाया जाए। इसलिए प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस को लेकर पूरे सप्ताह आमजन की सहायता करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य किए जा रहे है। उनके जन्मदिवस को पूरा सप्ताह मनाने के दौरान विभिन्न समाज कल्याण के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ रक्तदान जैसे महान पुण्य के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर चिकित्सक डा. राजेश सैनी द्वारा करीब 80 लोगों की आंखों का चैकअप किया गया। इस मौके पर पार्षद मुकंद लाल सुधा, महामंत्री सुशील राणा, भाजपा के मंडलाध्यक्ष हरीश अरोड़ा, रेणू खुंगर, अमित रोहिला, विनीत बजाज, रजनीश, प्रतीक सुधा, बब्बू मेहता, रमेश सचदेवा, परवीन, गोरेलाल, श्यामलाल आदि उपस्थित थे।