27
कॉलेजों में दाखिले के लिए 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें विद्यार्थी न्यूज डेक्स संवाददाता कुरुक्षेत्र,20 सितंबर। कॉलेजों में दाखिले का सपना संजोकर बैठे 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए आज अंतिम मौका है । 21 सितंबर तक ही विद्यार्थी कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर पाएंगे । इसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिला पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मौका नहीं मिलेगा । उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से दाखिलों का पोर्टल 21 सितंबर के बाद बंद हो जाएगा और इसके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरु हो जाएगी । ढ़ांड रोड ज्योतिसर स्थित द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण पुनियानी ने कहा कि 12वीं पास जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं । उसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,परंतु ग्रामीण इलाके के विद्यार्थियों को इस बात की सूचना ही नहीं है कि 21 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है। उन्होंने कहा कि बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कोई भी विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाएगा । पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और बाद में विद्यार्थियों को दाखिले का मौका नहीं मिल पाएगा । डॉ. पुनियानी ने कहा कि कई अभिभावक व विद्यार्थी जागरूकता के अभाव में अब भी कॉलेजों में जाकर दाखिला लेेने की प्रक्रिया ही मान रहे हैं । जबकि पूरी प्रक्रिया को उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन किया गया है । इसलिए जिन भी विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिला लेना है उन्हें ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा । -कॉलेज में लगाया हेल्प डेस्क द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. रितु चौधरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों की दाखिला लेने में मदद करने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है । ताकि किसी भी विद्यार्थी को दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने में परेशानी का सामना न करना पड़े । डॉ. रितु ने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से कॉलेज स्टाफ विद्यार्थियों की ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने में मदद कर रहे हैं । और साथ में ही कॉलेज में दिए जा रहे कोर्सों की जानकारी भी दी जिनमे बी.ए (120 सीटें) बी.एस.सी (60 सीटें) बी .कॉम (120 सीटें ) बीसीए(60सीटें ) एवं बीबीए( 60 सीटें )हैं l विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुकूल किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। |