शाहबाद के खिलाड़ी सुखदीप सिंह बने टॉप स्कोरर, नितीश बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लिकर हॉकी अकादमी को 5 लाख रुपए की इनाम राशि देकर किया सम्मानित
खेल मंत्री संदीप सिंह, लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह और मीनाक्षी ने टीम को जीत पर दी बधाई
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लखनऊ में हुआ राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहबाद। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह और उनके बड़े भाई लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह द्वारा संचालित फ्लिकर हॉकी अकादमी शाहबाद ने लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हुए राष्ट्रीय केडी सिंह बाबु मेमोरियल चैंपियनशिप को जीत लिया है। इस जीत का सारा श्रेय लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह के बेटे टॉप स्कोरर सुखदीप सिंह और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने नीतीश को जाता है। इस टीम ने कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे राष्ट्र में रोशन करने का काम किया है। इस उपलब्धि पर खेल मंत्री संदीप सिंह, खेल मंत्री की धर्मपत्नी हरजिंद्र कौर, लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह और लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह की धर्मपत्नी मीनाक्षी ने टीम के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को बधाई दी है। ले
फ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में लखनऊ के हॉकी खेल प्रांगण में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग के खिलाडिय़ों को लेकर केडी सिंह बाबु मैमोरियल राष्टï्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 27 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से हॉकी की 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में फ्लिकर हॉकी अकादमी शाहबाद ने उत्तर प्रदेश की टीम को 5-4 गोल के अंतर से पराजित किया। इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी बाहरी टीम ने उत्तर प्रदेश को शिकस्त देने का काम किया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा। दोनों टीमें निर्धारित समयावधि तक दो-दो गोल से बराबरी पर रही और पेनल्टी शूट-आउट में फ्लिकर अकादमी को जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हॉकी खिलाड़ी सुखदीप सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर का खिताब हासिल किया।
इसके अलावा अकादमी के ही खिलाड़ी नीतीश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इस टीम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैडल और 5 लाख रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने टीम के कोच गुरमुख सिंह, कोहिनूर और लवप्रीत को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि फ्लीकर अकादमी के सभी खिलाडिय़ों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।