न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के एनडीए विंग के छात्र रूद्राक्ष राणा ने एनडीए में जाने का सपना साकार किया है। रूद्राक्ष राणा ने वीरवार को बैंगलुरु में चल रहे एसएसबी इन्टरव्यू में सफलता हासिल की है जिसके बाद वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद को सुशोभित करेगा। गुरुकुल के निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरूण दत्ता ने बताया कि गुरुकुल के छात्र हर क्षेत्र में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। रूद्राक्ष की इस कामयाबी पर गुरुकुल के छात्रों में उत्साह का माहौल है।
गुरुकुल के नवनियुक्त प्रधान राजकुमार गर्ग, पूर्व प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने समस्त स्टाफ को लड्डू खिलाकर खुशी के इन पलों को यादगार बनाया। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देव्रवत ने रूद्राक्ष सहित समस्त गुरुकुल परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, एसएसबी इंस्टेक्ट्रर सूबेदार एस. के. मोहन्ती, फिजिकल इंस्टेक्ट्रर सूबेदार बलवान सिंह, एनडीए विंग के संरक्षक अमित आर्य, राहुल आर्य व पवन आर्य भी मौजूद रहे।
कर्नल दत्ता ने बताया कि यूपीएससी द्वारा एनडीए की लिखित परीक्षा 14 नवम्बर 2021 को सम्पन्न कराई गई जिसमें रूद्राक्ष ने सफलता अर्जित की। इसमें सफल अभ्यर्थियों का 03 से 07 अप्रैल 2022 तक बैंगलुरू, कर्नाटक में एसएसबी इन्टरव्यू हुआ जिसे उत्तीर्ण कर रूद्राक्ष ने इतिहास रच दिया। अब रूद्राक्ष का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनना तय है जिससे उसके परिवार व गुरुकुल में जश्न का माहौल है। कर्नल दत्ता ने कहा कि वर्तमान समय में गुरुकुल कुरुक्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बनकर उभरा है। गुरुकुल में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर उनके अभिभावक बिल्कुल निश्चिन्त है, क्योंकि वे इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि गुरुकुल में पाठ्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुशल और अनुभवी अध्यापकों द्वारा करवाई जाती है। सही समय पर उचित मार्गदर्शन से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होता है।