न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सैनी समाज भवन कुरुक्षेत्र में जिला और ओपन स्टेट लेवल की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र बॉडी बिल्डिंग & फिटनेस एसोसिशन के द्वारा करवाई गई। इस प्रतियोगिता को किसान ग्रुप ऑफ प्रॉपर्टी रणधीर सिंह गुज्जर और उनके पुत्र जितेंद्र सिंह गुज्जर और The Lion’s Gym ने स्पॉन्सर्ड किया। एसोसिशन के प्रधान जितेंद्र गुज्जर और जनरल सेक्रेटरी अजय सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में the Lion’s Gym के स्टूडेंट प्रिंस पहलवान ने ओवरऑल कुरुक्षेत्र और ओवरऑल ओपन Men physique का खिताब अपने नाम किया।
जूनियर हरियाणा में भिवानी के अमित जोगी ने ओवरऑल का टाइटल अपने नाम किया ओपन हरियाणा बॉडी बिल्डिंग में सहारनपुर के वरुण ने ओवरऑल टाइटल अपने नाम किया। जनरल सेक्रेटरी अजय सैनी ने बताया कि कुरुक्षेत्र में पहली बार women physique का कंपीशन कराया गया। वहीं यमुनानगर की पारुल ने पहला और कुरूक्षेत के रॉक हार्ड जिम की स्टूडेंट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस बॉडीबबिल्डिंग प्रतियोगिता में रणधीर सिंह गुज्जर ( किसान ग्रुप ऑफ प्रॉपर्टी)ने चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की।
जितेंद्र गुज्जर व जेजेपी नेता जसविंदर खैरा और सेक्रेटरी अजय सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में यूपी हरियाणा पंजाब से बॉडी बिल्डरों ने दमखम दिखाया उन्होंने बताया कि आगे भी कुरुक्षेत्र में नेशनल लेवल की प्रतियोगिता करवाई जायेगी हरियाणा बॉडी बिल्डिंग एसिसिशन के जनरल सेक्रेटरी व इंटरनेशनल जज बलबीर सिंह ने निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई उनके साथ नेशनल जज चंदर मोहन व हरबंस मुसाफिर निर्णायक मंडल में रहे।