एसजीपीसी मैंबर साहिबान करेंगे कुरुक्षेत्र से जत्थे को रवाना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पाकिस्तान सुशोभित सिखों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दर्शनाभिलाषियों का जत्था 11 अप्रैल को सिख मिशन हरियाणा कुरुक्षेत्र से रवाना होगा। इस जत्थे में १०६ लोग शामिल है, जिन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा, सब ऑफिस के सचिव सिमरजीत सिंह यहां से रवाना करेंगे। यह जानकारी सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा हरियाणा की संगत को पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर भेजने के लिए प्रक्रिया पूरी करने का उत्तरदायित्व सिख मिशन हरियाणा को सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क के दिशा-निर्देश पर यह जत्था सिख मिशन हरियाणा से बसों में अमृतसर भेजा जाएगा। यह बसें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा पाकिस्तान जाने वाली संगत के लिए यहां मंगवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैसाखी पर १२९ लोगों ने वीजा लगवाने के लिए आवेदन दिए थे, जिनमें से १०६ लोगों को वीजा मिला है। इस कार्य का उत्तरदायित्व सिख मिशन हरियाणा के लिपिक हरकीरत सिंह को दिया गया है, जो कि पिछले काफी लंबे समय से इस काम को बाखूबी अंजाम दे रहा है।
ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व और महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर जत्था जून महीने में भेजा जाएगा। सिख मिशन हरियाणा के सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौगोंवाल ने बताया कि एसजीपीसी के प्रमुख कार्यालय अमृतसर से इस जत्थे को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट व कार्यकारिणी समिति के मैंबर तथा अन्य पदाधिकारी जत्थे को पाकिस्तान के लिए रवाना करेंगे।