न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में ‘आध्यात्मिक एवं नैतिक परामर्श’ नाम से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का शुरू होगा। भौतिक व आध्यात्मिक जीवन में संतुलन नहीं होने की वजह से मानसिक समस्याओं ने मानव प्राणी के जीवन को नारकीय बना डाला है। अपनी सनातन संस्कृति के पुरातन व सनातन जीवन मूल्यों को अध्यात्म के मार्ग दर्शन द्वारा आत्मसात कर अपने आचरण में उतारना होगा। इसके लिए आज के मानव को उसके विद्यार्थी जीवनकाल या फिर जब भी उसको समय उपलब्ध हो, उसे नैतिक व अध्यात्मिक परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ. अनामिका गिरधर ने बताया कि इस नए कोर्स की समय अवधि एक वर्ष की होगी तथा इसमें किसी भी आयु का 12वीं उत्तीर्ण प्रार्थी प्रवेश ले सकते हैं। इस कोर्स की कक्षाएं सायंकाल सत्र में लगेंगी तथा कोर्स के लिए फिलहाल 40 सीटें रखी गई हैं। इस कोर्स की एक वर्ष की फीस 4 हजार रुपये होगी। इच्छुक प्रार्थी इसके लिए दर्शन शास्त्र विभाग में सम्पर्क कर सकता है। इसके प्रवेश के लिए शीघ्र ही विज्ञापन दे दिया जाएगा।