न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आज गीता निकेतन आवासीय विद्यालय,कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य की पूर्ति हेतु कॉम्फस्टो 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास, करके सीखना, अनुभव से सीखना आदि सिद्धांतों पर विशेष बल दिया गया। यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए विशेष महत्त्व रखता है जो कॉमर्स विषय को व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहते हैं। इसके साथ – साथ विद्या भारती हरियाणा की ‘हीरक जयंती’ मनाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलदीप बिंदल और गोपाल दास पाहुजा जी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को व्यापार की दुनिया, कार्पोरेट क्षेत्र, विज्ञापन एवं उद्यमिता से परिचित कराना था।
मेले में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों द्वारा छात्रों ने ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए छात्रों की व्यावसायिक अभिरुचियों से संबंधित जिज्ञासा को शांत किया गया। छात्रों को कॉमर्स विषय के विभिन्न आयामों के बारे में बताकर कॉमर्स विषय को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही साथ खाद्य क्षेत्र (फूड जोन) के अंतर्गत सुसज्जित खाने की विभिन्न स्टालों से आती भीनी-भीनी खुशबू ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। मेले में मनोरंजक खेलों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में जहाँ छात्रों के व्यावहारिक दृष्टिकोण को विकसित किया गया,वहीं छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक खुला मंच प्रदान किया गया जो आज के समय की मांग है। । सभी छात्रों ने सहर्ष कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपनी क्षमतानुसार बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कॉमर्स फेस्टिवल न केवल छात्रों को उनकी रचनात्मक और व्यावसायिक संवेदनाओं का पता लगाने में सहायक है,बल्कि छात्रों को तार्किक निर्णय लेने एवं नवाचार के लिए प्रोत्साहित करता है। जिले भर के विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को देखा और छात्रों के आकर्षक प्रयासों की प्रशंसा की। अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों के सामूहिक प्रयासों ने हमारे सम्मानित संस्थान के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन बनाने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति कई वर्षों तक हरियाणा प्रांत के और वर्तमान में दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री रवि कुमार की रही। उन्होंने कार्यक्रम को नवाचार और करके सीखने का सफल उदाहरण बताया। कार्यक्रम में प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख राम कुमार, प्रबंधक पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश गुलाटी, प्राचार्य नारायण सिंह एवं विद्या भारती कुरुक्षेत्र संकुल से सुमन बाला, सुरेश जोशी, सोमनाथ इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।