युवा ब्राह्मण नेता अनिरूद्ध शर्मा हन्नी उपप्रधान पद के लिए हुए निर्वाचित
पूर्व प्रधान जयनारायण शर्मा के मार्गदर्शन से सर्वसम्मति से हुआ 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव,जताया आभार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में श्याम सुंदर तिवारी को सर्वसम्मति से 3 वर्ष के लिए प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया है। जबकि रामपाल शर्मा लगातार चौथी बार प्रधान महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। उपरोक्त जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार रीतवाल तथा शशीकांत शर्मा ने सयुंक्त रूप से बताया कि सभा कि 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ।
सभा के संविधान के अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने कहा कि पिछले तीन चुनाव सर्वसम्मति से हो रहे हैं। इसके लिए उन्होने सभा के सरंक्षक मंडल, कार्यकारिणी, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा नवनिर्वाचित कोलेजियम सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सर्वसम्मति आपसी सहयोग से ही बन रही है। उन्होने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि नए प्रधान के नेतृत्व में सभा ओर अधिक विकास कार्य करेगी।
इस चुनाव में युवा ब्राह्मण नेता अनिरूद्ध शर्मा हन्नी को उपप्रधान के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया जबकि चंद्रप्रकाश शर्मा और यशपाल शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान चुने गए हैं। दिवाकर कौशिक को भी उपप्रधान के पद पर चुना गया है। रघुबीर गौत्तम तथा मुकेश जोशी सचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। इसी प्रकार अजय कुमार तथा नीरज शर्मा टीटा को सहसचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। पृथ्वी नाथ गौत्तम एडवोकेट को प्रचार सचिव तथा विजय कुमार अत्री को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। इसी प्रकार जयनारायण शर्मा, जलेश शर्मा, प. पवन कुमार पोनी, सेवानिवृत्त वन अधिकारी अशोक शर्मा, एडवोकेट मनोज कौशिक, सेवानिवृत्त एसडीओ रविप्रकाश, विश्वकांत शर्मा, दीपक मिश्रा व प्रवीण गौत्तम को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है।
अपने निर्वाचन पर सभा के प्रधान श्याम सुंदर तिवारी तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने सभा के सदस्यों व ब्राह्मण सभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वे इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगें व समाज के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें। उन्होने कहा कि सभा में पिछले कुछ वर्षों से सर्वसम्मति होने का श्रेय सभा के पूर्व प्रधान जयनारायण शर्मा को जाता है। उनके कार्यकाल में सभा ने जो उन्नति की उससे पूरे ब्राह्मण समाज का गौरव बढा है। जयनारायण शर्मा का 14 वर्ष का प्रधान पद का कार्यकाल सभा के लिए एक स्वर्णिम युग रहा है। नवनिर्वाचित सदस्यों ने आशा जताई कि भविष्य में भी जयनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में सभा प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर समाज के कल्याण हेतू कार्य करती रहेगी।