न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। पूरे हरियाणा प्रदेश में हारट्रोन के माध्यम से विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगम में लगे आईटी प्रोफेशनल सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम बनाने से परेशान है। उनका कहना है कि सरकार ने हारट्रोन को पहले से आईटी प्रोफेशनल नियुक्त करने की नोडल एजेंसी घोषित किया है उसके बावजूद भी विभाग अपनी मनमर्जी के चलते सभी आईटी प्रोफेशनल को कौशल विभाग में समायोजित कर रहे हैं।
इस बारे मे जानकारी देते हुए वंदना तथा रितु ने बताया कि विभाग का कहना है कि उन्हें एचकेआरनएल के अधिकारियों ने हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल को समायोजित करने बारे आदेश दिए हैं जबकि सरकार द्वारा सिर्फ डीसी रेट पर लगे कर्मचारियों बारे ही पत्र जारी हुआ है। वंदना ने बताया कि इस बारे वह हारट्रोन के प्रबंधक निदेशक को भी मिले परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।
सभी आईटी प्रोफेशनल ने बताया कि विभाग द्वारा जबरन उनको समायोजित करने से उनके उनको आईटी पॉलिसी के अनुसार मिलने वाले सभी लाभ बंद हो जाएंगे तथा इनकी शिक्षा और भूमिका अनुसार वेतन भी कम है।