न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कावेरी छात्रावास की मेस में मांसाहार परोसने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का उबाल लेफ्ट विंग के छात्रों के खिलाफ दिखाई दिया। इस वजह से यहां दोनों ग्रुपों में झड़प हुई है। एबीवीपी द्वारा यहां मैस में रामनवमी की पूजा के कारण मांसाहार नहीं परोसने की बात कही गई थी। एबीवीपी के छात्रों का आऱोप है कि कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाने से रोका गया था,क्योंकि आज यहां पर नवमी की पूजा और हवन रखा गया था। लेफ्ट विंग के छात्रों का आरोप है कि यहां हर क्षेत्र और अलग अलग संस्कृति के विद्यार्थी है। इस तरह किसी की दादागीरी नहीं होने दी जाएगी। एबीवीपी का आरोप है कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और पूजा में विघ्न डालने का मामला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एबीवीपी का आरोप है कि तीन दिन पहले कैंपस में रामनवमी की पूजा संबंधित प्रचार प्रसार के साथ पोस्टर लगाए गए थे।