न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा सन्निहित सरोवर पर कर्मकांड करवाने वाले तीर्थ पुरोहितों को 11 तख्त भेंट किए गए हैं। तीर्थ पुरोहित सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। तीर्थ पुरोहितों से ही तीर्थ की शोभा है। तीर्थ पुरोहित सनातन परंपरा का ध्वज उठाए हुए हैं और इन चीजों के कारण भारत की सनातन परंपरा जिंदा है। उन्होंने कहा कि कर्मकांड करवाने वाले 11 तीर्थ पुरोहितों को बैठने के लिए तख्त दिए गए हैं। भविष्य में भी जिस किसी को भी तख्त की आवश्यकता होगी उसे भी सभा की ओर से तख्त भेंट किया जाएगा। उन्होने बताया कि ब्रह्मसरोवर पर भी तीर्थ पुरोहितों को सभा की ओर से पूजा अर्चना व कर्मकांड करवाने के लिए तख्त उपलब्ध करवाए हुए हैं।
जयनारायण शर्मा ने तीर्थ पुरोहितों से अपील की कि वे श्रद्धालुओं की श्रद्धा का ध्यान रखें तथा तीर्थ की मर्यादा भी कायम रखें। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुराहितों को सभा की ओर से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि तीर्थ पुरोहित सुविधा से पूजा अर्चना व कर्मकांड करवा सकें। जयनारायण शर्मा ने बताया कि सभा ने कर्मकांड की शिक्षा देने के लिए निशुल्क कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय खोला हुआ है। जहां पर आचार्य नरेश के नेतृत्व में 50 से अधिक वेदपाठी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनके आवास व खानपान की व्यवस्था सभा की ओर से निशुल्क की जाती है।
इस अवसर पर सभा द्वारा संचालित संस्कृत वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक के नेतृत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों ने मंत्राच्चारण के बीच पंडित जयनारायण शर्मा के हाथों से पूजन करवाकर तीर्थ पुरोहितों को तख्त उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, प्रवीण गौतम, राजीव अच्चू स्वामी, सुखदेव, अमन पंडित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभा की ओर से कपिल देव भार्गव, राजकुमार पांडे, सतीश वत्स, राहुल गौतम, सुनील मिश्रा, सहल मिश्रा, मोहन गौतम, आशुतोष गौतम, बलजिंदर शर्मा, बृजभूषण प्रेमी सुभाष इल्ली तीर्थ पुरोहितों को सभा की ओर से तख्त भेंट किए गए।