दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के मुख्य अतिथि होंगे राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह
एथलेटिक्स मीट में महाविद्यालय की करीब 250 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में शिक्षा के साथ साथ खेल, योग एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करने लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। प्रतिभाशाली खिलाड़ी छात्राओं के लिए मंगलवार को दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रारम्भ हुई। इस का शुभारंभ संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़कर किया गया। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का समापन 13 अप्रैल को होगा।
इस अवसर पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि होंगे और विजेता खिलाड़ी छात्राओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। सिंगला ने बताया कि एथलेटिक्स मीट में महाविद्यालय की करीब 250 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं। पहले दिन सौ मीटर तथा 2 सौ हीट दौड़ हुई। इस के साथ डिस्कस थ्रो, शॉटपुट एवं लांग जम्प इत्यादि प्रतिस्पर्धाएं हुई। सौ मीटर तथा 2 सौ दौड़ का फाइनल तथा अन्य प्रतिस्पर्धाएं 13 अप्रेल को होंगी। एथलेटिक्स मीट के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल, डा. प्रतिभा श्योकंद, मनप्रीत कौर, डा. अनीता शर्मा, डा. सरोजिनी जमदग्नि, डा. सुनीता शर्मा, डा. बबीता शर्मा व डा. परमजीत कौर इत्यादि भी मौजूद रही।