न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने कहा कि वर्ष 2021-22 के अंतर्गत 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक जिन खिलाडिय़ों द्वारा राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता/ प्रतिभागिता की है। वह खिलाड़ी एससी व सामान्य छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र 2 मई 2022 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुरुक्षेत्र के कार्यालय में जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र का नमूना व निर्धारित नियम व शर्तें हरियाणास्पोर्टस.जीओवी.इन पर उपलब्ध है।
आवेदन पत्र के साथ खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां, हरियाणा निवास का सत्यापित प्रमाण पत्र, एससी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, परिवार पहचान पत्र की सत्यापित प्रति, आय प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति (खिलाडिय़ों के माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए), खिलाड़ी कभी किसी डोपिंग में दोषी नहीं पाया गया तथा वर्णित प्रतियोगिता में वास्तविक रुप से भाग लिया है तथा आवेदन पत्र के साथ लगाए गए सभी दस्तावेज सही है, का स्वयं डिक्लरेशन संलग्न करना होगा। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुरुक्षेत्र के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।