न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 21 सितम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा नियमित, दूरवर्ती पाठ्यक्रमों तथा प्राइवेट विद्यार्थियों की स्नातक/स्नातकोत्तर/इंजीनियरिंग/बी.एड. की समैस्टर व वार्षिक परीक्षाएं जोकि 10 सितम्बर से शांतिपूर्ण व सुचारु ढंग से चल रही हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उक्त परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया जोकि विद्यार्थियों के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है।
इसके अतिरिक्त परीक्षा संबंधी प्रश्न पत्र व अनुक्रमांक वैबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध हैं व सभी विभागों/संस्थानों व संबंधित कॉलेजों को ई-मेल संबंधी तकनीकी समस्या का भी निवारण किया गया। इसके एवज में सभी कॉलेजों की वैकल्पिक ई-मेल आईडी बनाई गई व गूगल फार्म लिंक भेजा गया जिसकी सहायता से सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका सफलतापूर्वक अपलोड कर रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा संबंधी उठाए गए इस कदम की विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी प्राचार्यां/निदेशकों ने भी सराहना की है।
डॉ. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जो परीक्षाएं संचालित कराई जा रही हैं, उस संबध में सभी विभागों/संस्थानों व कॉलेजों को उत्तर-पुस्तिका के मूल्यांकन हेतु निर्धारित किया गया अवार्ड परफार्मा भेज दिया गया है व सभी अवार्ड्स (विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक) ऑनलाईन फीडिंग करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा एक सॉफटवेयर तैयार किया गया है जिसका कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना द्वारा सोमवार को उद्घाटन किया गया।
डॉ. सिंह ने बताया कि इस सॉफटवेयर की विस्तृत जानकारी 22 सितंबर को दोपहर 11 बजे सभी विश्वविद्यालय के विभागों/संस्थानों की व दोपहर 12 बजे संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के प्राचार्यों/निदेशकों से वर्चुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जाएगी। इसके साथ ही सभी प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विद्यार्थियों हेतु बनाए गए सभी परीक्षा मूल्यांकन सेंटर के नोडल ऑफिसर्स को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सॉफटवेयर का निर्देश-मेनुअल व विवरण बताया जाएगा।
इसके तुरंत बाद उक्त सॉफटवेयर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Submission of Online Theory Awards के लिंक पर जाकर ऑपरेट होगा जोकि विश्वविद्यालय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. अनिल वोहरा, डीन रिसर्च एंड डिवल्पमैंट, डॉ. सी.सी. त्रिपाठी, डीन इंजीनियरिंग, डॉ. सुनील ढींगरा, डायरैक्टर आई.टी. सैल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. ब्रजेश साहनी, डीन कला एवं भाषा संकाय व कम्प्यूटर लैब के महेन्द्र व राजीव उपस्थित थे।
डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि इस सॉफटवेयर के माध्यम से सभी विभागों/संस्थानों व कॉलेजों के नियमित, प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विद्यार्थियों की अवार्ड्स विश्वविद्यालय में कुछ ही मिनटों में ऑनलाईन फीड हो जाएगी ताकि सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम परीक्षा संपन्न होने के तुरंत बाद कुछ ही दिनों में घोषित किया जा सके और उन्हें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।