श्री जयराम शिक्षण संस्थान में जिम तथा योगा का शुभारंभ भी किया
देश का पहला लोहार माजरा में बी.एम.एक्स. ट्रेक बनेगा : संदीप सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में चल रही दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के समापन अवसर पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पहुंचे। उन्होंने समापन अवसर पर फाइनल मुकाबलों को जहां हरी झंडी दिखाई वहीं श्री जयराम शिक्षण संस्थान में जिम तथा योगा हॉल का शुभारंभ भी किया। संस्थान में खेल मंत्री के पहुंचने पर निदेशक एस.एन. गुप्ता एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल सहित ट्रस्टियों ने विधिवत स्वागत किया।
दो दिन चली खेल प्रतिस्पर्धाओं की विजेता खिलाड़ियों को खेल राज्य मंत्री ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के समापन पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि लोहार माजरा में बी.एम.एक्स. ट्रेक बनेगा। यह जगह बिलकुल जिला के बीच में है यहां करीब साढ़े चार एकड़ जगह है और यह हिंदुस्तान का सबसे पहला ट्रेक होगा। यह हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सौगात दी है। उन्होंने कहा कि पिहोवा में साइकिलिंग पुराने समय से ही फेमस रही है। यहीं से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आए हैं। इन्हीं खिलाड़ियों ने देश को अनेकों मैडल भी दिलाए हैं। शिक्षण संस्थान में आकर अच्छा लगा। युवाओं को जंक फ़ूड से रोकते हैं। अंडर ऐज को टू व्हीलर को प्रयोग करने से रोकते हैं। यहां बच्चों के बीच आकर ऐसा लगा कि अपनी पुरानी लाइफ में लौट गया हूँ।