नृत्य प्रतियोगिता एवं समूह गायन की प्रतियोगिताएं आयोजित
महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में मनाया गया बैसाखी पर्व
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में बैसाखी का पावन पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं समूह गायन की प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने सभी को इस पर्व पर बधाई दी तथा बताया कि इस बैसाखी पर्व पर सिक्खों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह जी ने 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ बनाया था। आज ही के दिन 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था। किसानों के लिए भी यह दिन बहुत ही खुशी का होता है क्योंकि इस दिन से फसलों की कटाई आरम्भ होती है।
इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा नृत्य प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गई। जिसमें तीसरी से पाँचवीं कक्षा तक एक समूह व छठी से आठवीं कक्षा तक एक समूह रहा। इन प्रतियोगिताओं में सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। विद्यालय के प्रशासक विकास बंसल ने सभी विद्यार्थियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाने के लिए विद्यालय की अध्यापिका प्रियंका नरुला, मेनका मित्तल, ज्योति जांगड़ा, दिव्या शर्मा, वीना वर्मा, कविता सैनी, मन्जूबाला, आरती मेहन्दीरत्ता, किरण सैनी, सर्वेश एवं अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं और स्कूल स्टॉफ मुख्य रुप से मौजूद था।