Friday, November 22, 2024
Home haryana कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम का 12वां वार्षिकोत्सव 17 को

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम का 12वां वार्षिकोत्सव 17 को

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र।  कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम का 12वां वार्षिकोत्सव आगामी 17 अप्रैल, 2022 को पिपली रोड़ पर स्थित होटल  सैफरान में होगा, जिसमें थानेसर के विधायक सुभाष सुधा मुख्य अतिथि होंगे तथा विशेष अतिथि के रुप में नगर परिषद की निर्वतमान अध्यक्षा श्रीमती उमा सुधा उपस्थित रहेंगी, जबकि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा रहेंगे। डॉ. सिन्हा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम के सम्मानित संरक्षक भी हैं। उल्लेखनीय है कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम का यह वार्षिकोत्सव विगत 22 मार्च, 2020 को सम्पन्न होना था, लेकिन वैश्विक स्तर पर व्याप्त कोरोना नामक अदृश्य एवं भयावह महामारी के चलते कार्यक्रम को अचानक स्थगित करना पड़ा।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष के.के.चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि फोरम की परम्परानुसार प्रत्येक वर्ष आयोजित वार्षिकोत्सव में आमंत्रित मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा उन सभी सम्मानित वरिष्ठ सदस्यों को दुशाला एवं फूल कालाएं पहनाकर सम्मानित किये जाने की परम्परा चली आ रही है, जो प्रभु कृपा से 80 का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जिनकी संख्या 12 बताई जा रही है, वे हैं-एस.पी.खोसला, डॉ. एच.सी.शर्मा, डॉ.एल.आर.वरमानी, जे.सी.गुप्ता, ए.एल.राही. पृथ्वी सिंह, पी.के.शर्मा, आर.पी.शर्मा, एल.डी.तनेजा, डॉ.एस.डी.शर्मा, के.के.चौधरी तथा मदन लाल भूषण आदि के नाम सम्मिलित हैं। फोरम के प्रधान के.के.चौधरी ने आगे बताया कि फोरम परम्परानुसार विगत वर्ष 2008 से फोरम के वरीयता के आधार पर फोरम से जुडे सम्मानित सक्रिय सदस्यों को मंच से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किये जाने की प्रथा रही है, शुरु-शुरु में सम्मानित होने वाले सदस्यों की संख्या कम थी, जिसे अब धीरे-धीरे इस संख्या को और अधिक बढ़ाकर 4 से लेकर 6 सदस्यों तक सम्मानित करने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।

अब तक फोरम से जुड़े करीब 46 सक्रिय सदस्यों को क्रमश: प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर सम्मानित किया जा चुका है, क्योंकि विगत दो वर्ष कोरोना नामक महामारी के चलते कहीं कोई कार्यक्रम ही आयोजित नहीं किया। फोरम के 17 अप्रैल, 2022 को होने वाले वार्षिकोत्सव को लेकर फोरम के सभी सदस्यों में एक अजीबोगरीब उत्साह एवं उमंग देखी जा सकती है। जिन्हें इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा, उनके नाम इसप्रकार हैं- पी.के.भल्ला, हरीश चन्द्र, आर.पी.चावला, दीनाथ नाथ शर्मा, बी.आर.सैनी, डॉ.वी.के.गुप्ता, डाँ.जी.खुराना, वीरभान, आर.डी.गिरधर, लेख राज बवेजा तथा देस राज भटनागर आदि के नाम सम्मिलित हैं।

फोरम के प्रधान के.के.चौधरी ने आगे बताया कि यूं तो प्रदेश भर में करीब 50 यूनियन/संगठन हैं, लेकिन उनका संगठन सीनियर सिटिजन काऊंसिल हरियाणा, गुरुग्राम से सम्बद्ध/एफिलिऐटिड है। इस वर्ष उनकी टीम के सक्रिय सदस्य भी अपनी त्रैमासिक मीटिंग को सम्पन्न करने हेतु आयोजित इस समारोह में शिरकत करेंगे। प्रधान के.के.चौधरी ने बताया कि स्टेट काऊंसिल गर्वनिंग बाडी के कुल 14 सदस्य हैं, जिनमें से तीन सम्मानित सदस्यों प्रधान, महासचिव तथा वित्त सचिव को मंच पर दुशाला एवं फूल मालाएं पहनाकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें आगे बताया कि वर्तमान में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम, कुरुक्षेत्र के सम्मानित सदस्यों की संख्या 200 से ऊपर है। विगत दो वर्षो के कार्यकाल को यदि छोड दिया जाये जिसमें समूचा विश्व ही वैश्विक स्तर पर व्याप्त कोरोना नामक अदृश्य एवं भयावक महामारी से ग्रस्त था, उससे पूर्व हर महीने की पांच तारीख को कुरुक्षेत्र के द्रौणाचार्य स्टेडिएयम के निकटवर्ती स्थित एक सभागार में फोरम के सक्रिय सदस्यों की मासिक बैठक होती रही है, जिसे कोरोना नामक महामारी के चलते अचानक बंद करना पड़ा था।

इसके अतिरिक्त फोरम की परम्परानुसार इस बार 7 ऐसे यौद्धाओं को भी मंच से दुशाला और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया जायेगा जो सफलतापूर्वक 85 का आंकड़ा पार कर चुके नामों में आर.एस.लाम्बा, गुरबचन सिंह, एच.सी.छाबड़ा, ज्ञान चन्द चावला, एस.बी.सभरवाल, ओ.पी.कपूर तथा डॉ.आर.एस.मेहरोत्रा आदि के नाम सम्मिलित हैं। फोरम के प्रधान ने यह भी बताया कि जो बुजुर्ग किन्हीं कारणों के चलते आयोजित इस समारोह में सम्मिलित नहीं हो सकते उन्हें फोरम द्वारा वार्षिकोत्सव के पश्चात उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया जायेगा, क्योंकि वे फोरम के शिरमोर हैं।

फोरम के प्रधान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे बताया कि फोरम ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि जिन्होंने कोरोना काल में अपनी अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान की हैं अथवा जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्वक उपलब्धि हासिल करके धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के  साथ-साथ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम का नाम रोशन किया है, उन्हें भी इस बार विशेष रुप से प्रो.डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा, प्रेम मदान तथा डॉ.के.आर.अनेजा आदि को मंच से सम्मानित किया जायेगा। फोरम के जुझारु प्रधान के.के.चौधरी ने बताया कि उन्होंने विधायक सुभाष सुधा को फोरम के सदस्यों को हर महीने आने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों से अवगत करवाया। विगत 02अप्रैल, 2022 से नव सम्वत 2079 आरम्भ हो चुका है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक विश्वविख्यात ए प्लस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन के पास सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों (पैंशनर्स ) को ही महीने की पहली तारीख को उन्हें उनकी पेंशन तक देने की राशि नहीं होती। विश्वविद्यालय प्रशासन को हर बार हरियाणा सरकार के आगे झोली फैलानी पड़ती है।

फोरम के प्रधान ने विधायक से पुरजोर अपील की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के शीर्ष एवं जिम्मेवार संबंधित अधिकारियों से मिलकर कोई ऐसी व्यवस्था करायें जिससे प्रत्येक महीने की पहली तारीख को उनके खाते में उनकी मासिक पैंशन डाल दी जाये, क्योंकि जिन पैंशनर्स ने 40-40 वर्ष दिन-रात कडी मेहनत, लग्र एवं निष्ठा से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अपनी सर्विस के दौरान अपनी अनथक सेवाएं दी, उन्हें हर महीने की पहली तारीख को अपना न्याय हक अर्थात मासिक पैंशन पाने के लिए कई कई दिनों तक लम्बा इन्तजार करना पडता है। इनमें से अधिकतर तो ऐसे हैं जो वयोवृद्ध हैं उनमें भी कुछ ऐसे हैं जो स्वयं चल फिर भी नहीं सकते, उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए भी किसी का सहारा लेना पडता है।

फोरम के प्रधान के.के.चौधरी ने बताया कि उन्होंने एलटीसी जैसे अन्य अनेकों महत्वपूर्ण मुद्दों को नगर विधायक के समक्ष रखा है ताकि पंैशनर्स की न्यायसंगत लम्बित समस्याओं का समय रहते निदान हो सके। आपने बड़े-बुजुर्गो से एक पौराणिक लोकोक्ति जरुर श्रवण की होगी- जिम्मेदारियां जब जन्म लेती हंै, उम्र का कहां लिहाज़ करती हैं। बस एक बार चलने का हौंसला तो रखिये, क्योंकि अच्छे और नेकदिल तथा मेहनतकश इंसानों के तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं। जी हां। हम बात कर रहे हैं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम के 81 वर्ष का आंकड़ा पार कर चुके प्रधान .के.के.चौधरी की। वे विगत 20 वर्षो से लगातार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सिटिजन फोरम के प्रधान पर बने हुए हैं। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00