विजेता खिलाड़ी छात्राओं को खेल राज्य मंत्री ने किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, योग, अध्यात्म एवं भारतीय संस्कृति, संस्कृत भाषा व संस्कारों को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण कन्याओं को शिक्षित करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा के परिसर में दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ। इन दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट में कुल 10 खेल प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें लगभग 250 छात्राओं ने सशक्त भागीदारी दिखाई। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस में अंजलि (बी.ए.प्रथम वर्ष) प्रथम, कुलवंत ( बी.ए.द्वितीय वर्ष) द्वितीय तथा शिवानी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में अंजलि ने प्रथम, मीनाक्षी ने द्वितीय तथा सुहानी ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी। 100 मीटर हर्डल रेस में कुलवंत प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा पूजा तृतीय स्थान पर रही। 4 गुणा 4 सौ मीटर रिले इस में सुधा, अंजलि, पायल, कुलवंत प्रथम स्थान पर, कमलेश, बजम, शिवानी, अमन द्वितीय स्थान पर तथा पूजा, करुणा, पूजा, सुहानी,तृतीय स्थान पर रही।
इन्हीं प्रतियोगिताओं में शॉट पुट में सुधा ने प्रथम, अंजलि ने दूसरा तथा बज्म ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डिस्कस थ्रो में पायल प्रथम, नीलू द्वितीय तथा अनु तृतीय स्थान पर रही। जेवलिन थ्रो में पायल ने प्रथम, नेहा ने दूसरा तथा कमलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में अंजलि ने प्रथम, बज़्म ने द्वितीय तथा प्रतिभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थ्री लेग रेस में सुधा प्रथम स्थान पर, पूनम दूसरे स्थान पर तथा कविता तृतीय स्थान पर रही। लॉन्ग जम्प में पायल ने पहला, शिवानी ने दूसरा, अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संदीप सिंह खेल एवं युवा मंत्री शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डी.एस.ओ. रामनिवास, पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह, निदेशक एस.एन. गुप्ता, चारों शिक्षण संस्थान के प्राचार्या वर्ग, स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण की पावन परंपरा का निर्वहन करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि संदीप सिंह ने कहा कि आज इस कॉलेज की छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण आंचल की ये छात्राएं किसी से भी कम नहीं है । आज इनकी प्रतिभा को देखकर मैं कहना चाहूंगा की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। आज भी हमारी बेटियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे बढ़ रही हैं। यदि उन्हें अवसर प्रदान किए जाएं तो वे अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं। इसमें कोई संदेह नहीं। आज यहां की छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए हैं जो जयराम शिक्षण संस्थान की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। खेल राज्य मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए तथा इस स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को विजेता कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हार ही हमें जीत की ओर ले जाती है। संघर्ष ही हमें जीत दिलाते हैं और वास्तविक खिलाड़ी तो वह होता है जो अपने निराशा से, अपनी हार से सीख कर आगे बढ़े। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री ने संस्थान को 5 लाख रुपए अनुदान घोषित किया। उल्लेखनीय है कि इसी अवसर पर संदीप सिंह ने घोषणा की कि लौहार माजरा में देश का पहला एवं एशिया का 7वां बी.एम.एक्स. ट्रेक बनाया जाएगा। इस मौके पर जयराम संस्थाओं के ट्रस्टी के.के. कौशिक, कुलवंत सैनी व टेक सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।