राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर भवन की लिफ्ट
फोटो गैलरी का किया उद्घाटन, राज्यपाल ने बाबा साहेब की पेंटिंग का किया विमोचन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने समाज और देश की तरक्की के लिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होने का मूल मंत्र दिया। जिस देश के युवा शिक्षित और संस्कारी होंगे, वह देश तरक्की की राह पर हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। इतना ही नहीं बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने समाज के वंचित, पिछड़े और गरीब लोगों को शिक्षा देने पर विशेष बल दिया। इन्ही पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति को लागू किया। इस नई शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों और रोजगार के ऊपर विशेष फोकस रखा है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय वीरवार को आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेक्टर-8 अंबेडकर भवन में अंबेडकर सभा की तरफ से बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री एमएल रंगा, उपायुक्त मुकुल कुमार, केयूके के कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा, अंबेडकर सभा के अध्यक्ष डा. आरबी लांगायन, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने अंबेडकर सभा की तरफ से निर्मित भवन की लिफ्ट, डीवाईसीए के निदेशक डा. महा सिंह पूनिया के प्रयासों से अंबेडकर सभा द्वारा निर्मित फोटो गैलरी व कलाकार शक्ति सिंह अहलावत द्वारा बनाई गई डा. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का उद्घाटन किया। इसके उपरांत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी है।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सेवानिवृत्त आईएएस डा. आरबी लांगायन की पुस्तक तथा पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता रामकुमार रम्बा की पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने अंबेडकर सभा की तरफ से मेधावी छात्रों, क्विज विजेताओं, डीवाईसीए के निदेशक डा. महा सिंह पूनिया व कलाकार शक्ति सिंह अहलावत को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने अंबेडकर भवन में महिला छात्रावास बनाने के लिए 11-11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश वासियों को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने आजाद भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया। बाबा साहब ने संविधान बनाकर ऐसा अनोखा कार्य किया जो युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। आज से 130 वर्ष पहले गरीब परिवार में जन्में बाबा साहिब ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया और इस संघर्ष के बीच जहां 3-3 डॉक्टरेट की उपाधियाँ हासिल की, वहीं छुआ-छात, जात-पात जैसी कुरीतियों को खत्म करने का काम किया। उनका यह संघर्षमय जीवन सभी को प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीवन से प्रत्येक मानव को प्रेरणा लेनी चाहिए और बाबा साहिब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। बाबा साहब के जीवन और आदर्शों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को शिक्षित करने के लिए नई शिक्षा नीति लाने का काम किया। इस शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों और रोजगारपरक विषयों पर फोकस रखा गया है। आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बाबा साहिब के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुडक़र स्वस्थ और श्रेष्टï भारत के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए तभी आने वाली शताब्दी भारत की होगी।
सांसद नायब सिंह सैनी ने भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में महापुरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाने की शुरुआत करके एक अनूठा कार्य किया है। ऐसे महान लोगों के जयंती समारोह में शामिल होकर युवा पीढ़ी को प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब की पंचतीथों को विकसित करने का काम किया। आज सभी को बाबा साहिब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। विधायक सुभाष सुधा ने नागरिकों को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान बनाया और देश को आगे बढ़ने का एक मार्ग दिखाया। आज के इस जयंती समारोह में अंबेडकर भवन जरूरतमंद लोगों का एक आशियाना बना है।
इस आशियाने को बनाने में सेवानिवृत्त आईएएस डा. आरबी लांगायन के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा ने भी भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला। अंबेडकर सभा के अध्यक्ष डा. आरबी लांगायन ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि अंबेडकर भवन के निर्माण पर 5 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है। इसमें 2 करोड़ रुपए सरकार व 3 करोड़ रुपए लोगों के सहयोग से एकत्रित किए गए है। इस समय अंबेडकर भवन में 60 विद्यार्थी रह रहे है और किसी भी विद्यार्थी को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इतना ही नहीं अंबेडकर भवन में विद्यार्थियों को एक दिन की 3 डाइट केवल 30 रुपए में उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस कार्यक्रम के अंत में अंबेडकर सभा की तरफ से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सांसद राजकुमार सैनी, विधायक सुभाष सुधा को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन सेवा निवृत डीआईपीआरओ देवराज सिरोहीवाल ने किया। इस मौके पर डा. प्रीतम सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. हुकुम सिंह, रामपाल पाली, अजमेर खेडवाल, डा. जीत सिंह शेर, लखमी चंद, श्याम लाल, जिले सिंह, डा. चांद राम जिलोवा, डा. महावीर रंगा, रजिस्ट्रार डा. सुरेश कुमार, रामलाल, सूरजभान, टीसी तंवर आदि उपस्थित थे।