प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना गृह मंत्री अनिल विज ने और कार्रवाई के निर्देश दिए
धोखाधड़ी के मामले में रोहतक रेंज के आईजी को मामले की जांच के निर्देश दिए
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला।हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इन समस्याओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान फरियादी अपनी शिकायत देते हुए रोने लगा तो गृह मंत्री विज ने बोले कि ‘मैं लोगों के आंसू पौंछने के लिए बैठा हूं, उन्हें रोने नहीं दूंगा’। गुरुवार को नारनौल से आए हरगोविंद गर्ग ने धोखाधड़ी मामले की जांच दूसरे जिले से कराने की मांग की जिस पर सुनवाई करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने आईजी रेवाड़ी को अन्य जिले से जांच कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नग्गल से आई महिला ने दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए। जनसुनवाई के दौरान अन्य मामले भी सामने आए जिनपर संबंधित जिलों के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए
पिपली से आए धर्मपाल ने दर्ज मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की मांग की जिसपर गृह मंत्री ने एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए। करनाल निवासी रंजीत कुमार ने मारपीट मामले में शिकायत कराने की मांग करी जिसपर करनाल एसपी को जांच के निर्देश दिए गए। महेंद्रगढ़ निवासी आरपी कौशिक ने दर्ज मामले की पुन: जांच की मांग की जिस पर गृह मंत्री ने एसपी को पुन: जांच के निर्देश दिए। नग्गल निवासी महिला ने ससुराल पक्ष पर उसे घर से निकालने, मारपीट कर गर्भपात कराने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने जिला पुलिस को मामले में पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए। करनाल निवासी ममता रानी ने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दी जिसपर करनाल एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसी तरह, अम्बाला के ललित ने झगड़े के मामले में केस दर्ज कराने बारे, पानीपत निवासी संदीप ने मारपीट मामले में केस दर्ज कराने बारे, महिला आईटीआई अनुदेशकों ने दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई करने के बारे में, छावनी निवासी चरणजीत सिंह ने कैंट रुट पर लोकल बस चलवाने बारे शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने अलग-अलग अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी गृह मंत्री अनिल विज ने सुनी और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैसाखी के उपलक्ष्य पर गृह मंत्री ने दी बधाई, गुरुद्वारा कमेटी ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया
गृह मंत्री अनिल विज ने खालसा सृजन दिवस एवं बैसाखी पर्व की बधाई संगत को दी। पंजाबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीएस बिंद्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने गृह मंत्री को इस पावन अवसर पर सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया।